Jamtara Season 2 Release Date, Teaser, Trailer, Review In Hindi
Jamtara Season 2 : नेटफ्लिक्स ने आज अपनी थ्रिलर वेबसीरीज जमतरा के सीजन 2 की घोषणा कर दी है। Jamtara Netflix पर 2020 मे रिलीज़ हुई सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। जिस वजह से दर्शक इसके दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो नेटफ्लिक्स ने आज 2 साल के लंबे इंतजार पर विराम लगा दिया है अब इसका दूसरा सीजन भी बहुत जल्द आने वाला है। Jamtara की कहानी online हो रहे फ्रॉड और फिशिंग ओपरेशन पर आधारित है। सीरीज का पहला सीजन काफी दमदार था जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया और अब इसके दूसरे सीजन की बारी है। नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज Jamtara Season 2 की घोषणा एक छोटे से अनाउंसमेंट् टीजर के साथ की है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। कास्टिंग की बात करे तो इस सीरीज मे आपको पुराने चेहरों के साथ साथ कुछ नये चेहरे भी दिखाई देंगे। कास्ट मे अमित सियाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कर्तव्य काब्रा, मोनिका पनवर और आसिफ खान जैसे टैलेंटेड नाम भी शामिल है। इस सीरीज का निर्देशन सोंमेंद्र पाधि ने किया है। यह सीरीज 23 सितम्बर को स्ट्रीम की जायेगी।
Announcement Teaser Of Jamtara
Jamtara सीजन 2 का टीजर लगभग 30 सेकंड लंबा है जिसमे दिखाया गया है की शहर मे फ्रॉड अभी भी जारी है और jamtara की टीम ने जनता को लूटने के लिए अलग अलग तरह के रास्ते ढूँढ लिए है। टीजर देखने से साफ पता चलता है की सीरीज की कहानी इस बार बहुत अलग और रोमांचक होने वाली है। जिसमे सस्पेंस भी कूट कूट कर डाला गया है। टीजर लाजवाब है जिसने सीरीज को देखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।
Jamtara Season 2 Release Date
नेटफ्लिक्स की यह सीरीज 23 सितम्बर को रिलीज़ की जायेगी।