Matki ( Ullu Web Series ) Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
बिंदु चाची पर आया भतीजे का दिल होश उड़ा देगी उल्लू की अपकमिंग सीरीज। साथ साथ नौकरानी का भी चल रहा है मालिक के साथ चक्कर
Ullu Web Series : उल्लू अपने बेहतरीन कंटेंट से हमेशा दर्शकों का दिल जीतता आया है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण उल्लू का मीटर थोड़ा नीचे हुआ है जिस कारण अब उल्लू अपने मीटर को दोबारा लेवल पर लाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन वेबसीरीज दर्शकों के बीच लेकर आ रहा है पहले तितलियाँ फिर खून भारी माँग और अब मटकी जी हाँ दोस्तों मटकी उल्लू की अपकमिंग वेबसीरीज (Upcoming Webseries Of Ullu) जिसका ट्रेलर हाल ही मे रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर लाजवाब है। ट्रेलर लगभग 2 मिनट लंबा है। जिसमे आपको वो सब देखने मिलेगा जो आप एक बोल्ड वेबसीरीज मे देखना एक्सपेक्ट करते है। साफ साफ कहे तो ट्रेलर देखने से लगता है की सीरीज काफी इंट्रेस्टिंग और धमाकेदार होने वाली है।
Matki Ullu Webseries
ट्रेलर की शुरुआत एक इंट्रेस्टिंग सीन के साथ होती है जिसमे घर की नौकरानी मालकिन को चिल्लाते हुए बताती है की मालकिन बड़े साब घर आ गए। दूसरे सीन मे नौकरानी कीचिन मे अपनी मालकिन से कहती है की एक बात कहे मोहन बाबू का काफी बड़ा हो गया है। इसके बाद सीरीज मे एक और लड़के की एंट्री होती है जो अचानक बिंदु चाची से टकरा जाता है और उसे तब पता चलता है की बिंदु चाची कितनी हॉट है। यही से लड़का अपनी चाची पर फ़िदा हो जाता है। कुछ दिनों बाद चाची उस लड़के के करीब आने लगती है और एक नये रिश्ते का जन्म होता है इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और वो लड़का बिंदु चाची को कमरे मे ले जाता है। अब कमरे मे ले जाने के बाद बिंदु चाची को किन किन चीजों का सामना करना पड़ता है ये आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा। लेकिन इस सीरीज के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि यह सीरीज 19 अगस्त को उल्लू एप पर रिलीज़ होगी जहाँ पे आप इसके सभी एपिसोड डाउनलोड करके देख सकते हो।