Header Ad

Round 2 Hell YouTube Channel : पर लगा श्री राधा रानी के अपमान का आरोप पुलिस ने एक्शन लिया तो बढ़ी चैनल की मुश्किल

Round 2 Hell YouTube Channel

Round 2 Hell YouTube Channel : प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल 'राउंड टू हेल' के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है राउंड टू हेल पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमिका राधा रानी के अपमान का आरोप लगा है दरअसल बीजेपी के नेता संजय यादव ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे राउंड टू हेल के एक्टर जियान नाज़िम और वसीम कुछ डायलॉग बोलते नजर आ रहे है वीडियो मे एक स्कूल का सीन दिखाया गया है जिसमे एक टीचर बच्चो को पढा रहा है। टीचर बच्चो से सवाल करता है 'राधा इज गोइंग टू गुड वर्क' इसका बच्चो को हिंदी मे ट्रांसलेट करना है। छात्र जो जवाब देते है उसी जवाब पर ये पूरा बखेड़ा शुरू हुआ। संजय यादव ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा राऊंड टू हेल वीडियो मे श्री राधा रानी का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दो का उपयोग किया है। उन्होंने लिखा यह जियान नाज़िम और वसीम का यूट्यूब चैनल है जो मुरादाबाद से संचालित होता है। बता दे की इस क्लिप को पोस्ट करते समय संजय ने योगी आदित्यनाथ से लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस तक को टैग किया है। जिसके बाद पूरा मामला सामने आ रहा है।


राउंड टू हेल के खिलाफ पुलिस ने उठाया सख्त कदम


पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल करते हुए राउंड टू हेल यूट्यूब चैनल पर एक्शन ले लिया है। बता दे की पुलिस ने संजय यादव को रिप्लाय करते हुए लिखा 'इस मामले से संबंधित लोगों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है' यानी की पुलिस इस पूरे मामले मे एक्शन लेने का आदेश दे दिया है। अब देखना ये होगा की कार्यवाही के बाद पुलिस इस मामले पर कौन सा सक्त कदम उठायेगी ये तो समय ही बताएगा। इस मामले के बाद राउंड टू हेल यूट्यूब चैनल पर भारी मुसीबत खड़ी हो गई है। हालांकि चैनल को लेकर कभी इस तरह की कोई शिकायत नही मिली थी लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की राउंड टू हेल के खिलाफ इतना बड़ा बवाल खडा हो गया है।  


Top Post Ad

Below Post Ad