Header Ad

Salman Khan And Shehnaaz Gill News : जानिए कैसे टूटी सलमान और शहनाज़ की पक्की दोस्ती आखिर क्या थी पूरी वजह

Salman Khan And Shehnaaz gill : आखिर कैसे पड़ी सलमान और शहनाज़ की दोस्ती मे दरार आइये जानते है इस आर्टिकल की मदद से 

Shehnaaz And Salman Khan News

Salman Khan And Shehnaaz News : सलमान खान ने शहनाज गिल को अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। सलमान ने शहनाज को अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बाहर निकल दिया हैं इस फिल्म को लेकर सलमान लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं। सलमान अपने जीजा आयुष को पहले ही इस फिल्म से बाहर कर चुके हैं इसके अलावा सलमान के दोस्त साजिद नाडियाडवाला भी इस फिल्म पर पैसा लगा रहे थे  लेकिन अब उन्होंने भी अपने पाओ इस प्रोजेक्ट से पीछे खींच लिए हैं लेकिन सलमान अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत कॉम्फिडेंट हैं और वो लगातार इसमें एक्टर को अंदर बाहर कर रहे हैं। 


फ़िल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' मे शहनाज़ की जगह लेंगी पलक तिवारी


इस बीच में कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा हैं कि सलमान ने शहनाज को फिल्म से निकाल कर पलक तिवारी को साइन कर लिया हैं। बिगबॉस 16  क्रेज नाम के फेसबुक पेज की तरफ से यह दावा किया जा रहा हैं। वही सलमान की फिल्म से निकले जाने के बाद शहनाज नाराज हो गई हैं और उन्होंने सलमान खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। सहनाज पहले सलमान खान और शाहिद कपूर समेत कुल 12 लोगो को फॉलो किया करती थी लेकिन अब सलमान को अनफॉलो करने के बाद शहनाज सिर्फ 11 लोगो को ही फोलो कर रही हैं। सलमान ने खुद ही शहनाज को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था। कभी ईद कभी दीवाली के सेट से शहनाज का एक वीडियो क्लिप भी सामने आया था लेकिन अब अचानक खबर आई कि सलमान ने शहनाज की जगह पलक तिवारी को फिल्म में साइन कर लिया हैं। हैरानी की बात ये है कि शहनाज के फैंस इस बात से खुश है की सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया है। कई लोगो का कहना है कि अच्छा हुआ जो शहनाज इस फिल्म से हट गई वर्ना उनका कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता। शहनाज सलमान की फिल्म में एक खास रोल निभाने वाली थी वो फिल्म में जस्सी गिल के साथ रोमांस करने वाली थी लेकिन उनकी जगह यह रोल पलक तिवारी को दे दिया गया हैं। हालाकि अभी तक शहनाज को हटाए जाने का कोई ऑफिशियल एलान नही किया गया हैं। अब देखना होगा कि शहनाज को लेकर जो खबरे चल रही हैं उनमें कितनी सच्चाई है लेकिन इस बीच एक खबर की पुष्टि हो गई हैं की शहनाज ने सलमान को अनफॉलो कर दिया हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad