Upcoming Web Series And Movies In September 2022
Upcoming Web Series And Movies : नमस्कार दोस्तों आज मे आपको बताने वाला हू सितंबर 2022 मे रिलीज़ होने जा रही वेबसीरीज और मूवीस् के बारे मे अगर आप अपने पूरे महीने की वॉचलिस्ट अभी से सेट करना चाहते है तो हमारे द्वारा दी गई अपकमिंग वेबसीरीज और फिल्मों की जानकारी आपको इस काम मे काफी हद तक हेल्प कर सकती है। क्योंकि यहाँ हमने उन सभी छोटी बड़ी अपकमिंग वेबसीरीज और मूवी को कवर किया है जो इस महीने की मोस्ट अवेटेड रही है।
Table Of Content (toc)
1. Fabulous Lives Of Bollywood Wives
यह नेटफ्लिक्स की अपकमिंग ड्रामा वेबसीरीज है जिसका पहला सीजन लगभग एक साल पहले रिलीज़ किया था। जिसे लोगों ने काफी हद तक हिट पसंद किया था। अब इसका दूसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। इस सीरीज मे आपको अभिनेता, सोहेल खान, चंकी पांडे, संजय कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे और नीलम कोठारी अहम किरदारों मे देखने मिलेंगे। सीरीज की कहानी बॉलीवुड के कुछ खास सितारों की पत्नियों के व्यक्तिगत जीवन और व्यवहारिकता पर केंद्रित है। बता दे की इस रियलिटी शो का निर्देशन उत्तम डोमाले ने किया है।
Fabulous Lives Of Bollywood Wives Release Date :
यह रियलिटी शो 2 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम
किया जायेगा।
2. Cuttputlli
'कटपुतली' बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग क्राइम ड्रामा मूवी है जिसमे आपको बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, जैकी भगनानी, चंद्रचूड़ सिंह और सरगुन मेहता भी अहम रोल मे नजर आयेगी। बता दे की कटपुतली साल 2018 मे रिलीज़ हुई साउथ इंडियन फिल्म रातशाशन का अधिकारीक हिंदी रीमेक है जिसकी कहानी एक साइकोकिलर के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।
Cuttputlli Movie Release Date :
अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।
3. Indian Predator Season 2
इंडियन प्रीडेटर : द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेबसीरीज है जिसका पहला सीजन हाल ही मे रिलीज़ किया गया था और अब इसका दूसरा सीजन भी बहुत जल्द आने वाला है। इस सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओ से प्रेरित होकर लिखी गई है जिसमे दिखाया जायेगा की इलाहाबाद मे एक शातिर दिमाग सीरियल किलर राजा कोलंदर ने उत्पात मचा रखा है। जिसने 14 मर्डर किये है इसी सीरियल किलिंग केस को सुलझायेगी उत्तरप्रदेश पुलिस। सीरीज की कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। जिसमे अल्ताफ हूसेन, मंजीत सिंह, और संजय आपको मुख्य किरदारों मे नजर आयेंगे। बता दे की इस सीरीज का निर्देशन धीरज जिंदल ने किया है जबकि चांदनी अहलावत इसकी प्रोड्यूसर है।
Indian Predator Season 2 Release Date :
यह क्राइम ड्रामा सीरीज 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जायेगी।
4. Brahmastra
ब्रह्मास्त्र भारत की बहुप्रतिक्षित अपकमिंग फिल्म है जिसमे रणवीर कपूर मुख्य भूमिका यानी की शिवा के रूप मे नजर आने वाले है इनके अलावा फिल्म मे आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदारों मे नजर आयेगी फिल्म की कहानी हिंदू मैथोलॉजी पर आधारित है जिसमे ब्रह्मास्त्र की रक्षा करने वाले 5 मानव अस्त्रों को दिखाया गया है। बता दे की इस फिल्म मे मौनी रॉय नेगेटिव किरदार मे नजर आने वाली है। ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। जबकि इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया।
Brahmastra Movie Release Date :
अभिनेता रणवीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों मे पैन इंडिया रिलीज़ की जायेगी।
5. Jogi
जोगी एक क्राइम ड्रामा अपकमिंग फिल्म है जिसमे अभिनेता दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार मे नजर आने वाले है दिलजीत के अलावा हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर और मोहम्मद ज़ीशन अय्यूब जैसे दमदार कलाकार भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे। यह दिल्ली मे रहने वाले कुछ पंजाबी परिवारों और जोगी नाम के एक व्यक्ति की कहानी है। जिसमे दिखाया जायेगा की दिल्ली मे कुछ लोगों द्वारा पंजाबी परिवारों का विरोध करके उन्हे दिल्ली से भगाया जा रहा है अगर वे दिल्ली मे रहे तो उन्हे मार दिया जायेगा। बता दे की इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर द्वारा किया गया है।
Jogi Movie Release Date :
दिलजीत दोसांझ स्टारर यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जायेगी।
6. Dahan
दहन एक अपकमिंग सुपरनैचुरल वेब श्रृंखला है। जिसमे टिस्का चोपरा, राजेश तेलंग, सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारीतिवारी और अंकुर नैयर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं मे नजर आयेंगे। इस सीरीज मे टिस्का चोपरा आईएएस की भूमिका अदा कर रही है। सीरीज की कहानी शिलासपुर नामक एक जगह के इर्द गिर्द बुनी गई है जहां पर किसी मायावी का श्राप मौजूद है। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज होने वाली है जिसका निर्देशन विक्रांत पवार ने किया है जबकि निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर इस कहानी के लेखक है।
Dehan Web Series Release Date :
टिस्का चोपरा स्टारर दहन 16 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।
7. Shiksha Mandal
शिक्षा मंडल एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने जा रही एक जबरदस्त इंडियन ड्रामा वेबसीरीज है जिसमे आपको गौहर खान, गुलशन देवैया, पवन राज मल्होत्रा, राजेंद्र सेठी, शिवानी सिंह और कुमार सौरभ जैसे अन्य कलाकारों की टोली अहम किरदारों मे नजर आयेगी। इस सीरीज की कहानी मध्यप्रदेश मे हुए व्यापम घोटाले पर आधारित होने वाली है। जिसमे स्टूडेंट्स के एडमिसन और परिक्षाओ मे होने वाले घोटाले पर भी नजर डाली जायेगी। बता दे की व्यापम घोटाले पर बनी यह पहली वेबसीरीज होने वाली है जिसका निर्देशन सैयद अहमद अफजल ने किया है।
Shiksha Mandal Release Date :
यह वेबसीरीज 15 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होगी।
8. Middle Class Love
यह एक अपकमिंग इंडियन कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसकी कहानी यूडी शर्मा नामक एक लड़के के इर्द गिर्द लिखी गई है ये लड़का किसी बड़े घर की लड़की को फसाकर जल्द से जल्द बड़ा आदमी बनना चाहता है लेकिन यूडी लाइफ मे एक बड़ा ट्विस्ट आता है और वो लव ट्राईएंगल मे फसकर अपनी अच्छी खासी मिडिल क्लास लाइफ बर्बाद कर लेता है। फिल्म मे प्रीत कमानी, काव्या थापर, ईशा सिंह और मनोज पेहवा अहम किरदारों मे नजर आयेंगे बता दे की इस फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया है। ट्रेलर कमाल का है जिसे देखने पर ये साफ पता चलता है की फिल्म की कहानी फुल एंटरटेनर होने वाली है।
Middle Class Love Release Date :
प्रीत कमानी स्टारर यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।
9. Jahan Chaar Yaar
'जहा चार यार' एक कॉमेडी ड्रामा अपकमिंग मूवी है जिसमे स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया मेहर विज और पूजा चोपरा मुख्य किरदारों मे दिखाई देंगी। कहानी चार दोस्तों की है जिनकी लाइफ उनके अपने पति और परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। ये चारों घर परिवार छोड़ गोवा जाने का प्लान बनाती है क्योंकि ये सभी बंधिसे तोड़कर अपनी लाइफ अपने अनुसार जीना चाहती है। बता दे की इस फिल्म का निर्देशन विनोद बच्चन ने किया है। जबकि कमल पांडे फिल्म के प्रोड्यूसर है।
Jahan Chaar Yaar Movie Release Date :
स्वरा भास्कर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म जहां चार यार 16 सितंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।
10 . Siya
सिया एक क्राइम ड्रामा अपकमिंग मूवी है जिसमे सिया नाम की एक लड़की की कहानी दिखाई जायेगी। सिया के साथ गैंग रेप हुआ है जिसके बाद सिया उन लोगों से अपने उपर हुए अत्याचार के खिलाफ इंसाफ की लडाई लड़ती हुई दिखाई देगी है फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है जो सिया की पूरी कहानी बयां कर देगा।अगर आप एक क्राइम थ्रिलर मूवी लवर है तो ये फिल्म आपके लिए एक अच्छा तोहफ़ा साबित हो सकती है। फिल्म मे आपको पूजा पांडे और विनीत कुमार सिंह मुख्य किरदारों मे दिखाई देंगे। बता दे की सिया नामक इस कम बजट फिल्म का निर्देशन मनीष मुंद्रा ने किया है।
Siya Movie Release Date :
सिया 16 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।