सीरियल किलर करेगा फिल्म के बुरे रिव्यू देने वाले क्रिटिक्स का सफाया, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़
Chup Movie : डायरेक्टर आर बाल्कि की मोस्ट अवेटेड फिल्म चुप का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर दमदार है जिसने रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है। बता दे बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'चुप' दर्शकों के बीच काफी सुर्खिया मे है जिस चलते फिल्म का अच्छा खासा हाइप बनता दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर कहा जा सकता है की फिल्म आगे चलकर बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सकेगी। फिल्म का ट्रेलर बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन ने आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे देखने के लिए सोशल मीडिया पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है और ट्रेलर देखते ही देखते लाखों व्यू अपने नाम कर चुका है। बता दे की दुलकर सलमान इस फिल्म के अंदर एक मूवी लवर की भूमिका मे नजर आने वाले है। इनके अलावा सनी देओल, पूजा भट्ट, शेरेया धंवतरी भी फिल्म के अहम किरदारों मे नजर आयेगी। यहा देखे ट्रेलर -
ट्रेलर काफी कड़क है जिसमे दिखाया गया है की एक सीरियल किलर आया है जो फिल्मों का बुरा रिव्यू देने वाले क्रिटिक की हत्या कर देता है और हत्या के बदले उन्हे 5 स्टार देता है। ट्रेलर मे दिखाया गया है की दुलकर सलमान एक फिल्म प्रेमी है जो ऐसे फिल्म क्रिटिक के सख्त खिलाफ है जो अच्छी फिल्मों का बुरा रिव्यू देते है और बुरी फिल्मों को पैसा लेकर अच्छा रिव्यू देते है। अब आगे कहानी क्या होगी और कैसी होगी ये तो फिल्म रिलीज़ के बाद पता चलेगा । लेकिन जो भी ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है की फिल्म की कहानी सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर होने वाली है। ट्रेलर मे जो बैकग्राउंड म्युज़िक डाला गया है वो अपने आप मे ही कबीलेतारीफ है। फिल्म का पटकथा लेखन और निर्देशन आर बाल्कि ने किया है जबकि जयंतीलाल गढ़ा फिल्म के प्रोड्यूसर है। दुलकर सलमान और सनी देओल स्टारर यह फिल्म 23 सितम्बर को पैन इंडिया रिलीज़ होगी।