Header Ad

Goodbye Movie Review In Hindi : इमोशनल फैमिली ड्रामा से भरपूर है अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय, जानिए क्या है कहानी

Good Bye Review : इमोशनल फैमिली ड्रामा से भरपूर है गुडबाय अमिताभ बच्चन और रश्मिका की यह फिल्म 




Good Bye Movie : अमिताभ बच्चन और रश्मिका मन्धाना स्टारर अपकमिंग फिल्म गुडबाय (GoodBye) आज रिलीज़ हो चुका है। गुडबाय एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी मूवी है जिसमे आपको रश्मिका मन्धना और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा सुनील ग्रोवर, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी और एली अविराम जैसे टेलेंटेड कलाकार अहम किरदारों मे नजर आयेंगे| बता दे की फिल्म मे एक्ट्रेस रश्मिका मन्धाना (Rashmika Mandhana) अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल प्ले करती नजर आयेगी। अमिताभ बच्चन की यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। इस फैमिली ड्रामा मूवी का निर्देशन विकास बहल ने किया है जबकि एकता आर कपूर इस फिल्म की प्रोड्यूसर है। 


कैसी है फिल्म गुड बाय  


गुड बाय का ट्रेलर लाजवाब है तो आपको अंत तक बांधकर रखेगा। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है अमिताभ बच्चन की यह फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज होने वाली है ट्रेलर दिखाया गया है की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) और उनकी बेटी बनी रश्मिका मन्धाना के विचार पूरी तरह से अलग है। ट्रेलर मे दिखाया गया है की जब रश्मिका अपने पापा से बहस करके अपने पैरों पे खड़ा होने के लिए घर से बाहर कुछ करने जाती है जब रश्मिका 2 दिन बाद घर वापिस लौटती है तो वो पाती है की उनकी माँ की मृत्यु हो चुकी है। पिता बने अमिताभ बच्चन जब उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार पुराने रीति रीवाजो के अनुसार करते है तो यहा भी वो अपने बच्चो के विचारों के विपरीत होते है। कुल मिलाकर कहा जाए तो गुड बाय पुराने रीति रिवाजो के खिलाफ नये विचारों द्वारा किया जाने वाला विरोध है। ट्रेलर धमाकेदार है जो अपने आप मे ही बहुत कुछ बया करता है। इसके अलावा फिल्म मे आपको कॉमेडी सीन भी देखने मिलेंगे जो इस कहानी मे रंग भर सकते है। यह फिल्म 07 अक्टूबर को सिनेमाघरों मे रिलीज़ की जायेगी। 

Top Post Ad

Below Post Ad