Dhokha Round D Corner Movie Review in Hindi : जानिए अच्छी कहानी होने के बाबजूद कहा रह गई कमी
Dhokha Round D Corner Movie : फिल्म रॉकेटरी से भौकाल मचाने वाले अभिनेता आर माध्वन की फिल्म धोखा राउंड डी कॉर्नर रिलीज़ हो चुकी है जिसमे आपको अपारशक्ति खुराना, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार भी अहम किरदारों मे देखने मिलेगी यह एक एक्शन सस्पेंस क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है जबकि इस फिल्म को टी सीरीज के बैनर तले बनाकर तैयार किया गया है।
Dhokha Round D Corner Movie Story
दोस्तों कहानी मुंबई की मजगांव बिल्डिंग मे रहने वाले एक वैवाहिक जोड़े यथार्थ और सांची की है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और इनकी लाइफ सबकुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन जब एक दिन यथार्थ काम पर जाते है तो उन्हे न्यूज़ के माध्यम से पता चलता है की मजगांव की उसी बिल्डिंग मे जेल से भागा हुआ हक गुल नाम का एक आतंकवादी छुपा हुआ है जिसने सांची को अपने कब्जे मे ले लिया है यथार्थ को जब यह बात पता चलती है तो वो भागकर स्पॉट पर पहुँच जाता है और पुलिस से बताता है की सांची उसकी पत्नी है जो हक गुल के कब्जे मे है इसके बाद कहानी मे जो होगा वो काफी दिलचस्प है।
Dhokha Round D Corner Review
फिल्म की कहानी तो अच्छी है लेकिन थ्रिल और सस्पेंस की कमी है। बैकग्राउंड म्युज़िक भी उतना खास नही है लेकिन कह सकते है की काम चलाउ रूप मे इसका अच्छा उपयोग किया गया है निर्देशन की बात करे तो निर्देशक कूकी गुलाटी की कोशिश पूरी फिल्म मे दिखाई देती है लेकिन कही न कही वो इस फिल्म के साथ न्याय करने मे असफल रहे म्युज़िक कमाल का जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है बात करे अभिनय की तो आर माधवन ने हर बार की तरह एक अच्छा प्रदर्शन दिया है अगर फिल्म के उपर थोड़ा और काम किया जाता तो बात कुछ और होती इनके अलावा अपारशक्ति ने एक आतंकवादी के किरदार मे अच्छा करने की कोशिश की है लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने मे सफल नही रहे खुशाली कुमार की बात करे तो उनका किरदार मुझे काफी डिस्टर्ब करता है उनकी जगह कोई और होता तो शायद मजा आता।