Header Ad

Guns And Gulaabs Release Date : राजकुमार राव की अपकमिंग वेबसीरीज का टीजर हुआ रिलीज़ जानिए पूरी जानकारी

Guns And Gulaabs Web series Release Date, Cast, Trailer, Review In Hindi




Guns And Gulaabs : राजकुमार राव और दुलकर सलमान स्टारर् अपकमिंग वेबसीरीज गन्स् एंड गुलाबस् का टीजर आज रिलीज़ हो चुका है। राजकुमार राव और दुलकर सलमान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे है जिनका फैनबेस काफी तगड़ा है। ये दोनों ही स्टार जनता के बीच अपनी एक्टिंग और कुछ महत्वपूर्ण किरदारों के कारण जाते है जब भी इनकी कोई फिल्म अनाउंस होती है तो फैंस की भीड़ इनके किरदारों के बारे मे जानने के लिए उमड़ने लगती है। और ऐसा ही कुछ हो रहा यूट्यूब पर रिलीज़ हुए गन्स् एंड गुलाबस् के टीजर के साथ जी हा दोस्तों यह एक कॉमेडी सस्पेंस और क्राइम ड्रामा वेबसीरीज है जिसमे राजकुमार राव और दुलकर सलमान पहली बार एक साथ स्क्रीन सांझा कर रहे है। इस वेबसीरीज का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है और यह वेबसीरीज बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जायेगी। 


Guns And Gulaabs Teaser Review


गन्स् एंड गुलाबस् का टीजर 45 सेकंड लंबा है जिसके पहले सीन मे राजकुमार राव और दुलकर सलमान को दिखाया गया है इस सीन मे इन दोनों को देखकर पता चलता है की ये किरदार सीरीज के अंदर एक दूसरे के अपोजिट काम करने वाले है यानी की एक चोर होगा तो दूसरा पुलिस टीजर आगे बढ़ता है और अगले सीन मे आदर्श गौरव के किरदार को दिखाया गया है जो अपने स्टाइल मे कुर्सी पर बैठे हुए और बैकग्राउंड मे 90 का गाना बज रहा है। आगे इस टीजर मे राजकुमार राव का किरदार हाथ मे बंदूक लिए गोलीबारी करता नजर आता है। टीजर देखकर साफ पता चलता है की राजकुमार राव सीरीज के अंदर विलेन का किरदार निभाने वाले है। टीजर मे उनका लुक जबरदस्त लग रहा है जो सीरीज को लेकर उत्साहित कर रहा है। 


Guns And Gulaabs Web Series Cast 


Rajkumar Rao

Dulkar Salman 

Gulshan Devaiah

Adarsh Gourav

Tj Bhanu 


Guns And Gulaabs Release Date - 

राजकुमार और दुलकर सलमान के लीड रोल वाली यह वेबसीरीज 18 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।



Top Post Ad

Below Post Ad