Header Ad

Karm Yuddh Web Series Review : कर्म युद्ध मे दिखा आशुतोष राणा का दमदार अवतार, दिल जीत लेगी पाओली दाम की एक्टिंग

Karm Yuddh WebSeries Review In Hindi : कर्म युद्ध मे दिखा आशुतोष राणा का दमदार अवतार, दिल जीत लेगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज


Karm Yudh Webseries Review


Karm Yuddh Webseries : बंगाल मे एक कहावत है जंगल मे शेर और तालाब मे मगरमच्छ मतलब हर तरफ खतरा दोस्तों यह जबरदस्त सा डायलॉग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज कर्मयुद्ध का है जो आज रिलीज़ हो चुकी है कर्मयुद्ध एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है जिसमे आपको सौरभ कौशिक, आशुतोष राणा, पाओली दामनी, चंदन रॉय संयाल और प्रणय पचौरी अहम किरदारों मे देखने मिलेंगे दोस्तों कर्म युद्ध हिंदी भाषी वेबसीरीज है जिसका निर्देशन रवि अधिकारी ने किया है। मकरंद अधिकारी, गौतम अधिकारी और कैलाशनाथ अधिकारी इसके प्रोड्यूसर है। इस सीरीज मे कुल 8 एपिसोड है जो स्ट्रीम किये जा चुके है। 


Karm Yuddh Web Series Story


कर्मयुद्ध की कहानी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे सेट किया है जो वहा के एक नामी परिवार यानी की रॉय परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। दरअसल शहर मे बहुत बड़े पैमाने पर हत्या को अंजाम दिया है जिसमे कुछ लोगों की हत्या करके उन्हे जला दिया गया है। इसका पूरा शक रॉय परिवार पर जाता है अब अपने परिवार का मान सम्मान बचाने के लिए बिजनिस टाइकून इंद्राणी अपनी पूरी ताकत लगा देती है अब इंद्राणी अपने परिवार को कैसे बचाती है और आगे सीरीज मे क्या क्या होगा ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी। 


Karm Yudh Web Series Review


दोस्तो यह एक जबरदस्त फैमिली ड्रामा सीरीज है जिसका हर किरदार अपने आप मे इस कहानी का हीरो है। कहानी दमदार है जो आपको अंतिम एपिसोड तक उलझा कर रखेगी एक होती है कॉमेडी पर आधारित फैमिली ड्रामा और दूसरी होती है क्राइम पर आधारित फैमिली ड्रामा सीरीज जिसमे हसी मजाक दूर दूर तक नही होता लेकिन इसके अलावा सब कुछ होता है। सीरीज के शुरुआत मे आशुतोष राणा को देखने पर लगता है की वो अपने पुराने डार्क रोल मे लौट चुके है लेकिन गुरु शास्त्री के रहस्यमयि किरदार मे उनके कई ग्रे शेड्स निकलकर आते है। पाओली दाम ने इंद्राणी रॉय के किरदार मे एक दमदार पेशकश दी है सौरभ शुक्ला भी अपने किरदार मे खूब जमे सीरीज का बैकग्राउंड म्युज़िक लाजवाब है जो आपको खूब पसंद आने वाला है। इसमे वो सब है जो दर्शक देखना चाहते है। 




Top Post Ad

Below Post Ad