Header Ad

Plan A Plan B Movie Review In Hindi : रितेश और तमन्ना की जोड़ी ने मचाया धमाल नेटफ्लिक्स पर खुला हसी का पिटारा

Plan A Plan B Movie Trailer : रितेश और तमन्ना की जोड़ी मचायेगी धमाल नेटफ्लिक्स पर खुलने वाला है हसी का पिटारा 



इन दिनों बॉलीवुड के स्टार जैसे अक्षय कुमार अनिल कपूर आदि ओटीटी प्लेटफोर्मस् की तरफ अपना रुख कर रहे है आज इस लिस्ट मे रितेश देशमुख का नाम भी शामिल हो चुका है जी हाँ दोस्तों रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया स्टारर् अपकमिंग मूवी प्लान ए प्लान बी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है जिसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है बता दे की इस फिल्म के अंदर रितेश देशमुख कोस्तुभ चोब्ले नाम के एक ऐसे वकील की भूमिका निभा रहे है जो शादी तुड़वाने का काम करते है। वही दूसरी तरफ तमन्ना भाटिया इसमे शादियों की मैचमेकर निराली की भूमिका निभा रही है। इन दोनों के अलावा पूनम ढिल्लो भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होने वाली है। 


कैसा है फिल्म का ट्रेलर


ट्रेलर काफी दमदार है जिसमे रितेश देशमुख और तमन्ना एक दूसरे के अपोजिट काम करते नजर आ रहे है एक शादी तुड़वाने का करता है तो दूसरा शादिया जोड़ने का काम करती है। ट्रेलर काफी मजेदार है जिसमे रोमांस का तड़का भी डाला गया है पूरे ट्रेलर मे रितेश देशमुख और तमन्ना के बीच होने वाली अनबन और लड़ाई झगड़े देखते ही बनते है। ट्रेलर को देखने के बाद साफ पता चलता है की मुद्दा काफी मजेदार होने वाला है जो आपको हँसाने के साथ साथ लाइफ के कुछ लेशन भी सिखा सकता है। कुछ दिनों पहले इसके टीजर ने रिलीज़ होते ही लोगों के मन मे जगह बना ली थी और अब ट्रेलर इसे लेकर एक्साईटमेंट को और बढ़ा रहा है। प्लान ए प्लान बी एक जबरदस्त रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है जो 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जायेगी। 

Top Post Ad

Below Post Ad