Header Ad

Drishyam 2 Trailer Out : फिर शुरू होगा चूहे बिल्ली का खेल, दमदार है अजय देवगन की दृष्यम 2 का ट्रेलर

Drishyam 2 Trailer Out : फिर शुरू होगा चूहे बिल्ली का खेल, दमदार है अजय देवगन की दृष्यम 2 का ट्रेलर 




अजय देवगन की अपकमिंग मिस्ट्री ड्रामा फिल्म दृष्यम 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर ने आते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया और देखते ही देखते सिर्फ 1 घंटे मे दस लाख व्यू अपने नाम कर चुका है ट्रेलर पर पड़ने वाले व्यू को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है की लोगों को अजय देवगन की दृष्यम 2 का बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। दोस्तो ट्रेलर धमाकेदार है जिसमे अक्षय कुमार और श्रेया शरण के अलावा अक्षय खन्ना और तबु भी मुख्य भूमिकाओं मे नजर आने वाली है। फिल्म मे अजय देवगन विजय की भूमिका मे अपने परिवार की रक्षा करते नजर आयेंगे तो दूसरी तरफ अक्षय खन्ना एक इंवेस्टिगेशन ऑफिसर के किरदार मे अजय देवगन को खूब परेशान करने वाले है। 


Drishyam 2 Trailer 


ट्रेलर की शुरुआत काफी दमदार है जिसमे दिखाया जाता है की 7 साल पहले बन्द हो चुके एक केस को फिर से खोल दिया गया है जिसके चक्कर मे एक बार फिर अजय देवगन को अपनी फैमिली की रक्षा के लिए लड़ना होगा। लेकिन इस बार पुलिस सॉलिड एक्शन मे है क्योंकि इस केस को कोई और नही बल्कि तेज तरार इंवेस्टिगेशन ऑफिसर यानी की अक्षय खन्ना देख रहे है। अब विजय अपनी फैमिली को इस केस से कैसे बचायेंगे या सरेंडर कर देंगे ये आपको 18 नवंबर को पता चलेगा। दोस्तो ट्रेलर मे आपको सस्पेंस का फुल डॉज मिलेगा जिसमे अजय देवगन और श्रेया शरण की पॉवरफुल एक्टिंग आग मे घी डालने का काम करती है। इंवेस्टिगेशन ऑफिसर के रूप मे अक्षय खन्ना भी दमदार लगे। ट्रेलर मे उनको देखकर लगता है की इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इसके अलावा बैकग्राउंड म्युज़िक दमदार है जो इस फिल्म की कहानी पर काफी शूट करता है। 

Top Post Ad

Below Post Ad