Bhola Movie Teaser : आते ही छा गया अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर जानिए
Bhola Teaser : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर सामने आ चुका है। बता दे की यह टीजर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ट्विटर पर लोग इसकी तारीफ जोरशोर से कर रहे है बता दे की भोला का टीजर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था जो महज 3 घंटे के अंदर एक मिलियन व्यू अपने नाम कर चुका है। हालांकि टीजर मे अजय देवगन का लुक रिविल नही किया गया है जिस वजह से उनके दर्शक काफी निराश लग रहे है। लेकिन पिछले दिनों रिलीज़ हुए एक पोस्टर के आधार पर कहा जा सकता है की अजय देवगन का भोला अवतार काफी जबरदस्त होने वाला है। हाल ही मे रिलीज़ हुई फिल्म दृष्यम 2 को लेकर अजय देवगन काफी सुर्खियों मे थे लेकिन भोला के टीजर ने उनको सुर्खियों से भी उपर उठा दिया है। बता दे की फिल्म मे आपको अजय देवगन के अलावा तब्बू भी अहम किरदार मे नजर आयेगी लेकिन टीजर मे उनके किरदार की भी कोई झलक देखने नही मिल रही। लेकिन इतना कहा जा सकता है की उनका किरदार दृष्यम की मीरा की तरह इंट्रेस्टिंग होने वाला है यानी की एक बार फिर अजय और तब्बू की जोड़ी बड़ी स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
Bhola Movie Teaser Review (जानिए कैसा है भोला का टीजर)
दोस्तों टीजर लगभग डेढ़ मिनिट लंबा है जिसकी शुरुआत अनाथालय मे रहने वाली ज्योति नाम की एक छोटी बच्ची से होती है। जिससे मिलने के लिए कोई आने वाला है दूसरे सीन मे अजय देवगन को दिखाया जाता है जो जेल मे बैठकर भगवत गीता पढ़ रहे है इतने मे एक कांस्टेबल भोला (अजय देवगन) से आकर कहता है की तैयार हो जाओ निकलने का टाइम हो गया है। लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है की जेल मे किसी को नही पता की भोला कहा से आया है और वो कौन है। किसी को पता भी चलता है तो वो लापता हो जाता है। बताया जा रहा है की भोला साउथ मूवी कैथी का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है। वैसे टीजर काफी इंप्रेसिव है जिसे देखकर लगता है की कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होने वाली है बैकग्राउंड म्युज़िक की बात करे तो बैकग्राउंड म्युज़िक उच्च दर्जे का रखा गया है जो रोंगटे खड़े कर देता है सिनेमेटोग्राफी भी कमाल लग रही है। कम शब्दो मे कहे तो इस टीजर ने फिल्म को लेकर उत्साह दोगुना कर दिया है।
Bhola Movie Release Date
अजय देवगन स्टारर् यह फिल्म 3डी एक्सपीरियन्स के साथ 31मार्च 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।