Header Ad

Hostel Daze Season 3 Review : शुरू हुई हॉस्टल डेज के छात्रों की असली कहानी जानिए कैसा है नया सीजन

Hostel Daze Season 3 Review : शुरू हुई हॉस्टल डेज के छात्रों की असली कहानी जानिए कैसा है नया सीजन


Hostel Daze Season 3 Review In Hindi


Hostel Daze Season 3 : टीवीएफ की लोकप्रिय वेबसीरीज हॉस्टल डेज का सीजन 3 आज प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुका है। बता दे की हॉस्टल डेज़ एक बहुचर्चित कॉमेडी ड्रामा वेबसीरीज है जिसके पिछले दोनों सीजन काफी सफल रहे और इन्हे दर्शकों द्वारा दबाकर पसंद किया गया। इसके फैंस तीसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हो चुका है। तीसरे सीजन मे इंजिनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के अंदर रहने वाले छात्रों की तृतीय वर्ष की कहानी दिखाई गई है। बता दे की इस सीरीज मे आपको अहसास चन्ना, शिवम गौड़, निखिल विजय और आयुषी गुप्ता मुख्य किरदारों मे दिखाई देंगे। इनके अलावा पिछले दोनों सीजन की तरह आदर्श गौरव इसका हिस्सा नही क्योंकि उन्हे उत्सव सरकार ने रिप्लेस कर दिया है। 


Hostel Daze Season 3 Story (हॉस्टल डेज़ सीजन 3 की कहानी) 


हॉस्टल डेज़ की कहानी वही से शुरू होती है जहाँ पिछले सीजन मे खत्म हुई थी पहले सीजन मे आपने देखा होगा की 6 छात्रों का ग्रुप पहले वर्ष मे कॉलेज आते है जहां उनकी दोस्ती होती है और कॉलेज के साथ साथ हॉस्टल लाइफ भी शुरू होती है। दूसरे सीजन मे दिखाया जाता है की सभी छात्र द्वितीय वर्ष मे आते है जहां उनकी दोस्ती और गहरी होती जाती है और हॉस्टल मे सभी हसी खुशी मस्ती करते हुए जिंदगी गुजारते है और उन्हे कई उतार चढ़ाव भी पार करने पड़ते है। अब तीसरे सीजन मे सभी छात्र कॉलेज के तीसरे साल मे पहुँच चुके है। यानी की यह उन छात्रों का मिड लाइफ क्राइसिस ईयर है जिसमे आपको इन छात्रों की जिंदगी मे बहुत सारे बदलाव देखने मिलेंगे। अब इन छात्रों को यह तय करना होगा की वो अपने जीवन को किस दिशा मे ले जाना चाहते है। 


Hostel Daze Season 3 Review (हॉस्टल डेज सीजन 3 रिव्यू) 


सीरीज की कहानी लाजवाब है अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो इस कहानी से कनेक्ट होने मे आपको बिल्कुल समय नही लगेगा। दमदार पटकथा इस सीरीज की जान है जो आपको आगे देखने के लिए मजबूर करेगी। सभी दोस्तों की लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है जहां एक तरफ चिराग दूसरे दोस्त बनाकर शार्क टैंक मे फिट होने की कोशिश करता है तो वही दूसरी तरफ अंकित ने एक लड़की पटाकर असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है और नबोदिता तो तीसरे साल मे आते ही पूरी बदल चुकी है। इनके अलावा जाट जो दिन भर मस्ती मजाक करता था अब उसने किताबों से दिल लगा लिया है और जतिन कॉलेज इलेक्शन मे उतर चुका है। सभी कलाकार अपने किरदारों मे उम्दा लगते है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक काल्पनिक कहानी को रियलिटी मे बदल दिया है। अभिनव आनंद का निर्देशन बेहतर है जो इसे परफेक्ट कॉमेडी ड्रामा बनाने मे कोई कसर नही रखता। हॉस्टल डेज का सीजन 3 आपको और अधिक कॉमेडी और पागलपन की यात्रा पर ले जायेगा। 

Top Post Ad

Below Post Ad