Kuttey Movie Trailer : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर् एक्शन ड्रामा फिल्म कुत्ते का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म मे आपको अर्जुन कपूर और तब्बू के अलावा कोंकोणा सेन शर्मा, नसरुद्दीन शाह, शर्दुल भरद्वाज और राधिका मदान भी अहम किरदारों मे नजर आने वाले है। ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है जिसने यूट्यूब पर रिलीज़ के बाद से ही स्पीड पकड़ ली है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे है। बता दे की कुत्ते का निर्देशन आसमान भरद्वाज ने किया है जबकि इसे टी सीरीज के बैनर तले बनाकर तैयार किया गया है।
कैसा है कुत्ते का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत काफी इंट्रेस्टिंग तरीके से होती है जिसमे जंगल के बीचो बीच फिल्माएं गए एक डार्क सीन को दिखाया गया है यहां पुलिस और बदमाशों के बीच बहुत बड़ी भसड चल रही है अब यह भसड किस चीज को लेकर चल रही है ये तो फिल्म आने के बाद पता चलेगा। दूसरे सीन मे दिखाया जाता है की तब्बू एक पुलिस अफसर के किरदार मे गुंडों की धुलाई कर रही होती है और उनके मुह से एक डायलॉग निकल रहा है जो शानदार है। इसके बाद वाले सीन मे शर्दुल भरद्वाज और राधिका मदान को दिखाया जाता है जिसमे शर्दुल राधिका से कहते है की मगनी होने वाली है क्या चाहती है तु इसके जवाब मे राधिका जो कहती है उसे सुनने के बाद पता चलता है की फिल्म मे काफी बोल्ड और इंटेंस सींन नजर आने वाले है फिर कोंकोणा सेन शर्मा को दिखाया जाता है जो एक डाकू के किरदार मे नजर आ रही है। बैकग्राउंड म्युज़िक की बात करे तो ट्रेलर मे एक खास तरह का है जो कुत्ते को रिप्रेसेंट करता है। ट्रेलर काफी उम्दा है जिसकी लोग भर भर के तारीफ कर रहे है ट्रेलर को देखकर असली कहानी का पता तो नही चलता लेकिन देखने पर लगता है की बॉलीवुड मे कुछ नया दिखाने वाले है। कास्टिंग की बात करे तो कास्टिंग लाजवाब है जिसमे तब्बू और नसरुद्दीन शाह का किरदार इंट्रेस्टिंग लगता है।
Cast - Tabbu, Arjun Kapoor, Shardul Bhardwaj, Nasruddin Shah, Konkona Sen Sharma, Radhika Madan, Kumud Sharma.
Kuttey Movie Release Date - यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।