Tunisha Sharma Case : पुलिस के हाथ लगा तुनिशा शर्मा केस से जुड़ा सीसीटीवी सबूत
24 दिसंबर को 20 वर्षीय टेलीविजन अभिनेत्री अपने मेकअप रूम मे फांसी के फंदे से लटकी पाई गई थी ऑटोप्सि रिपोर्ट मे भी उनकी मौत का कारण दम घुटना ही बताया गया था लेकिन आज अलीबाबा सीरियल के सेट से पुलिस को वह सीसीटीवी फोटेज मिल गया है जिसमे सीजान खान और तुनिशा के बीच जमकर बहस हो रही है यह सीसीटीवी फोटेज तुनिशा शर्मा की मौत से कुछ देर पहले का है बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है की जान देने से पहले तुनिशा और सीजान का बड़ा झगड़ा हुआ था। सीजान ने तुनिशा से अपना रिश्ता तोड़ लिया था और इसी वजह से वह डिप्रेशन मे थी। वो बार बार सीजान को मेसेज कर रही थी लेकिन एक्टर उनके मेसेज का जवाब नही दे रहा था। इसके बाद तुनिशा की माँ ने भी सीजान को समझाने की खूब कोशिश की थी लेकिन सीजान ने उनकी एक भी बात नही मानी
तुनिशा की माँ ने सीजान पर लगाया आरोप
तुनिशा की माँ ने सीजान पर आरोप लगाते हुए कहाँ है की उनका दूसरी लड़कियों के साथ भी अफेयर था इसलिए उसने तुनिशा को धोखा दे दिया तुनिशा की माँ ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया है की सेट पर सीजान ने तुनिशा को थप्पड़ भी मारा था। मीडिया रिपोर्ट मे इस बात का भी खुलासा हुआ है की सीजान अपने ई मेल का पासवर्ड पुलिस को नही बता रहा है। इसीलिए पुलिस ने उसकी रिमांड कोर्ट से 14 दिनों के लिए बढ़वा दी है। सीजान और तुनिशा का सीसीटीवी फोटेज जाँच के लिहाज से बहुत अहम कड़ी है जो केस की असलियत से और करीब ले जायेगा। पुलिस इस केस की धुआधार तरीके से जाँच पड़ताल कर रही है अब देखते है की पुलिस इस वीडियो के आधार पर क्या सच सामने लेकर आयेगी।