Header Ad

Tunisha Sharma Case Update : पुलिस के हाथ लगा तुनिशा शर्मा केस से जुड़ा सीसीटीवी सबूत

Tunisha Sharma Case : पुलिस के हाथ लगा तुनिशा शर्मा केस से जुड़ा सीसीटीवी सबूत 

Tunisha Sharma Case Update

24 दिसंबर को 20 वर्षीय टेलीविजन अभिनेत्री अपने मेकअप रूम मे फांसी के फंदे से लटकी पाई गई थी ऑटोप्सि रिपोर्ट मे भी उनकी मौत का कारण दम घुटना ही बताया गया था लेकिन आज अलीबाबा सीरियल के सेट से पुलिस को वह सीसीटीवी फोटेज मिल गया है जिसमे सीजान खान और तुनिशा के बीच जमकर बहस हो रही है यह सीसीटीवी फोटेज तुनिशा शर्मा की मौत से कुछ देर पहले का है बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है की जान देने से पहले तुनिशा और सीजान का बड़ा झगड़ा हुआ था। सीजान ने तुनिशा से अपना रिश्ता तोड़ लिया था और इसी वजह से वह डिप्रेशन मे थी। वो बार बार सीजान को मेसेज कर रही थी लेकिन एक्टर उनके मेसेज का जवाब नही दे रहा था। इसके बाद तुनिशा की माँ ने भी सीजान को समझाने की खूब कोशिश की थी लेकिन सीजान ने उनकी एक भी बात नही मानी 


तुनिशा की माँ ने सीजान पर लगाया आरोप 


तुनिशा की माँ ने सीजान पर आरोप लगाते हुए कहाँ है की उनका दूसरी लड़कियों के साथ भी अफेयर था इसलिए उसने तुनिशा को धोखा दे दिया तुनिशा की माँ ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया है की सेट पर सीजान ने तुनिशा को थप्पड़ भी मारा था। मीडिया रिपोर्ट मे इस बात का भी खुलासा हुआ है की सीजान अपने ई मेल का पासवर्ड पुलिस को नही बता रहा है। इसीलिए पुलिस ने उसकी रिमांड कोर्ट से 14 दिनों के लिए बढ़वा दी है। सीजान और तुनिशा का सीसीटीवी फोटेज जाँच के लिहाज से बहुत अहम कड़ी है जो केस की असलियत से और करीब ले जायेगा। पुलिस इस केस की धुआधार तरीके से जाँच पड़ताल कर रही है अब देखते है की पुलिस इस वीडियो के आधार पर क्या सच सामने लेकर आयेगी। 

Top Post Ad

Below Post Ad