Header Ad

Farzi Webseries Release Date : फर्ज़ी का ट्रेलर रिलीज़ जिसमे दिखा शाहिद का दमदार एक्शन मोड़।

Farzi Webseries Trailer Out : फर्ज़ी का ट्रेलर रिलीज़ जिसमे दिखा शाहिद का दमदार एक्शन मोड़। 


Farzi Webseries Trailer : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की डेव्यु सीरीज 'फर्ज़ी' का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म का ट्रेलर दमदार लग रहा है सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज होने वाली है जिसका निर्देशन राज एंड डीके ने किया है जो इससे पहले द फैमिली मेन' जैसी धमाकेदार वेबश्रृंखला डायरेक्ट कर चुके है। सीरीज मे आपको शाहिद और विजय के अलावा केके मेनन और राशि खन्ना भी मुख्य किरदारों मे दिखाई देगी। बता दे की यह पहला प्रोजेक्ट है जिसमे शाहिद कपूर और विजय सेतुपति एक साथ नजर आने वाले है। 


कैसा है शाहिद की अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर 


ट्रेलर की शुरुआत मे शाहिद कपूर एक कमरे मे पैसों के साथ खेलते नजर आते है जिसमे वो डायलॉग बोलते है की पैसें खुशियाँ नही खरीद सकते है ऐसा वे लोग बोलते है जिनके पास पैसे नही होते आगे वो कहते है की अमीर लोग ने यह सिस्टम बनाया है जिसमे जिंदगी भर गरीब उधार चुकायेगा और अमीर ब्याज खायेगा। आगे वो इस सिस्टम को तोड़ने के लिए क्रांति लाने की बात कहते है। दरअसल सीरीज के अंदर दिखाया जायेगा की शाहिद कपूर एक अर्टिस्ट है जो किसी भी चीज को हुबहु छाप सकता है इसी हुनर को वो अपना हथ्यार बनाकर नकली नोट छापने की बात करते है। इसके बाद ट्रेलर मे विजय सेतुपति को दिखाया गया है जो एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे है और केके मेनन बड़े बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे है। 


Farzi Webseries Release Date : 10 फरवरी 2023



Top Post Ad

Below Post Ad