Jane Anjane Mein 6 (Charmsukh) : Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
Ullu Webseries : ओटीटी स्पेस मे वर्तमान समय के अंदर Prime Video, Voot Select, Netflix, Mxplayer और Zee5 जैसे कई प्लेटफॉर्म है जिन पर ज्यादातर लोग फिल्में और वेबसीरीज देखते है। लेकिन इन प्लेटफोर्मस् पर कुछ हद तक ही अडल्ट सीन फिल्माए जाते है। अब इन्ही प्लेटफोर्मस् से प्रेरित होकर इंडिया मे भी कई ओटीटी प्लेटफोर्मस् आ चुके है जो भरपूर मात्रा मे बोल्ड कंटेंट का वितरण करते है उन्ही प्लेटफोर्मस् मे से एक है। Ullu जी है दोस्तों बोल्ड कंटेंट के मामले मे उल्लू टॉप क्लास प्लेटफोर्मस् बन चुका है जो अपने दर्शकों की जरूरत अनुसार कंटेंट लाता है। उल्लू ने अब तक दर्शकों को कई ऐसी सीरीज दी है जिन्होंने लोगों को मनोरंजन के साथ वह सब भी दिया है जो अन्य प्लेटफोर्मस् पर नही मिलता। इतना ही नही उल्लू समय समय पर अपनी प्रसिद्ध वेबसीरीज के नये नये सीजन भी लेकर आता है जिससे दर्शक उल्लू को खूब पसंद करते है। आज उल्लू अपनी सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज 'चर्मसुख' के नये सीजन 'जाने अंजाने मैं 6' (Jane Anjane Mein 6) लेकर आ रहा है। बता दे की उल्लू द्वारा हाल ही मे इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।
Ullu Best Webseries (कैसा है ट्रेलर)
ट्रेलर लगभग डेढ़ मिनट लंबा है जो देखते ही देखते लाखों व्यू अपने नाम कर चुका है ट्रेलर की शुरुआत मे दिखाया जाता है की एक लड़का अपनी चाची से वीडियो चैट पर बात करता है और उससे कुछ दिखाने के लिए बोलता है। इसके बाद दूसरे सीन मे दिखाया जाता है की उसी चाची के घर मे उसके जेठ की एंट्री होती है जिसकी चाची पर गलत नजर है। अब चाची अपने जेठ को सबक सिखायेगी या उसे भी उपयोग करेगी यह आपको सीरीज मे देखना होगा। सीरीज का ट्रेलर दमदार है जो आपके रोम रोम मे आग लगा देगा। अपने इस ट्रेलर को रिलीज़ करते हुए उल्लू ने लिखा है ''होता है इश्क इस रूठने मनाने मे हमसफर बने है, इसी बहाने मै प्यार है या सौदा हम क्या जाने, किस्मत से मिले है या जाने अंजाने मे।
Jane Anjane Mein Release Date - दोस्तों यह सीरीज 20 जनवरी को रिलीज़ होगी जिसे उल्लू की एप पर देख सकेंगे।