Pathan Movie Review : कुर्सी की पेटी बांधलो क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है पठान
Pathan Movie : पठान की कहानी मे एक डायलॉग है 'कुर्सी की पेटी बांधलो क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है' तो दोस्तों यह डायलॉग काफी हद तक सही है क्योंकि पठान की रिलीज़ के बाद दर्शकों के गलियारों का मौसम बिगड़ चुका है। वाकई पठान मे निर्देशक सिधांत आनंद और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस वादे को पूरा किया और फिल्म को भव्य, एंटरटैनिंग और एक्शन पैक मसाला बनाने मे कोई कसर नही रखी। लगभग चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद शाहरुख खान लौटकर वापिस आये और इन्होंने अपने फैंस को जरा भी निराश नही होने दिया। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है की यहाँ सिधांत आनंद रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सिक्वेंस शाहरुख के स्वैग के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) जैसे माहिर कलाकारों को जोड़कर दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का तगड़ा डॉज तैयार करने मे कामयाब रहे। फिल्म मे जबरदस्त रॉ एक्शन का जलवा देखने मिलता है। जहा पर बड़ी बड़ी बंदूको के साथ साथ हवा मे उड़ती हुई गाड़ियों, हेलिकॉप्टर और आग का खूबी से इस्तेमाल हुआ है। फर्स्ट हाफ मे पठान और अन्य किरदारों को डेवलप करने मे ज्यादा समय नही लगाया गया है और इंटरवल के बाद भी पूरा घटनाक्रम तेजी से आगे बढ़ता है।
पूरी फिल्म के अंदर निर्देशक ने नायक के सभी पक्षों पर अच्छा खासा जोर दिया है। साथ मे एक एंग्री यंग मैन भी उभरता है जो देश की आन बान और शान को बनाये रखने के लिए देश के दुश्मनो का यमराज बनकर आता है। अपनी कहानी के जरिये निर्देशक देशभक्ति का परिचय देना बिल्कुल भी नही भूलते जो मौजूदा हालात मे पॉजिटिव मैसेज देता है। फिल्म का क्लैमेक्स शाहरुख के फैंस को पागल कर देगा। जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के एक्शन सिक्वेंस कमाल के है। इनके अलावा दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीन मे जबरदस्त लगती है। एक चालाक और निडर जासूस महिला के रूप मे उनका रोल आपको काफी आकर्षित करेगा। फिल्म मे शाहरुख खान की एंट्री के बाद आपको सिनेमाघरों मे तालियां और सीटियां बजाने से कोई नही रोक पायेगा। उनकी एक्टिंग का लेवल आज भी वही है जो उनकी पिछली फिल्मों मे होता था। जॉन अब्राहम (John Abraham) भी एक खतरनाक विलेन के रोल काफी जमते है उनकी एक्टिंग का लोहा तो हर कोई पहले से ही मानता आ रहा है तो यहाँ बताने की जरूरत नही दिखती। फिल्म की कहानी धारदार है जिसमे डायलॉग, सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्युज़िक को प्लस पॉइंट कहना गलत नही होगा। इसमे कोई शक नही की यह पूरी फिल्म शाहरुख खान की है शाहरुख अपनी अदाओं और अंदाज से लोगों को अपनी तरफ खीचने मे कामयाब रहे। फिल्म मे हिंसक दृश्यों और एक्शन की भरमार है लेकिन उसके बीच शाहरुख खान अपने डायलॉग तो कभी अपनी दमदार अदाकारी दिखाकर उसे मनोरंजक बनाते है।