Gulmohar Movie Release Date : सामने आया मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर का ट्रेलर जानिए कब और कहाँ होगी रिलीज़
Gulmohar Movie Trailer : मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' का ट्रेलर सामने आ चुका है। जैसा की फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है तो आज डिज्नी ने अपने यूट्यूब चैनल से गुलमोहर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है ट्रेलर जबरदस्त है जिसमे इमोशन, फैमिली लव और कॉमेडी के साथ साथ रोमांस भी नजर आता है कास्टिंग की बात करे तो फिल्म मे आपको मनोज बाजपेयी के अलावा शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर जैसे अवार्ड विनिंग एक्टर मुख्य किरदारों मे देखने मिलेंगे। बता दे की इस फिल्म का निर्देशन राहुल वी चित्तेला ने किया है। यह फिल्म 3 मार्च 2023 से स्ट्रीम होगी।
Gulmohar Movie Trailer Review
गुलमोहर का ट्रेलर शानदार है जिसकी तारीफो के पुल सोशल मीडिया पर बंधने शुरू हो गए है। ट्रेलर की शुरुआत बत्रा परिवार के घर से होती है जहाँ एक फैमिली पार्टी चल रही होती है। पार्टी के बाद पता चलता है की शर्मिला टैगोर ने पुडुचेरी मे घर लिया है और वो अब उसी घर मे रहने वाली है। ट्रेलर देखने से पता चलता है की मनोज बाजपेयी और उनके बेटे की आपस मे नही बनती जिस वजह से सिमरन जो की मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभा रही है उन्हे बाप बेटे के झगड़े मे पिसना पड़ता है। ट्रेलर काफी अच्छे लेवल पर एडिट किया गया है जिसे देखने के बाद मुझे लगता है की फिल्म की कहानी ऐसी होने वाली है जिससे इंडिया का हर एक परिवार कनेक्ट कर सकता हैं। इस फिल्म मे दिखाया जायेगा की कैसे परिवार के लोग एक घर मे रहते हुए भी एक दूसरे को अपना परिवार नही मानते और आपसी मतभेद के कारण अपने रिश्तों को भूल जाते है। फिल्म के डायलॉग काफी जबरदस्त है जो कानों से होकर दिल तक पहुँचते है। फिल्म मे मनोज बाजपेयी एक मजबूर पिता के किरदार मे काफी अच्छे लग रहे है। दूसरी तरफ शर्मिला टैगोर मनोज बाजपेयी की माँ के किरदार मे चार चाँद लगाने का काम करती है।