Kitaab Ka Raaz Webseries Cast, Trailer, Release Date In Hindi
Bold Webseries : Voovi इंडिया का उभरता हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहाँ पर बोल्डनेस और हॉटनेस से भरपूर वेबसीरीज देखने मिलती है यहाँ रोज कोई न कोई ऐसी सीरीज रिलीज़ होती है जो दर्शकों का फुल मनोरंजन करती है खासकर ऐसे दर्शकों का जो बोल्ड कंटेंट देखना पसंद करते है। 'गुलाबों' और 'चार सहेलियाँ वूवी की है वेबसीरीज है जिन्होंने दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज़ बनाया था हाल ही मे वूवी ने अपनी एक और जबरदस्त अपकमिंग वेबसीरीज 'किताब का राज' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है जिसके बारे मे हम आपको आगे सभी जानकारियां देंगे साथ मे यह भी बतायेंगे की यह सीरीज किस दिन रिलीज़ होने वाली है। तो अगर आप वूवी के मेंबर है तो आपको यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़नी चाहिए।
क्या होगी किताब का राज वेबसीरीज की कहानी
इस सीरीज की कहानी को एक ऐसी रहस्यमयि किताब के इर्द गिर्द लिखा गया है जिसका प्रभाव बुक को पढ़ने वाली दो लड़कियों पर पड़ता है। इस किताब का कंटेंट उनकी लड़कियों के जीवन की सच्चाई को दिखाता है। अब वे लड़किया इस किताब से उत्पन्न गंभीर समस्याओं का सामना कैसे करेगी और ऐसी कौन सी मुसीबते है जो इस किताब को पढ़ने के बाद उन लड़कियों को महसूस होती है यह आपको इस सीरीज मे देखना होगा। वैसे हाल ही मे इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है जो काफी शानदार है ट्रेलर मे दिखाया गया है की दो बहनो को एक अनोखी किताब मिलती है और जब वो इस किताब को पढ़ती है तो पढ़ने के बाद इन दोनों की कहानी किताब मे छप जाती है। अब क्या इस अनोखी किताब जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा।