Header Ad

Jannat Zubair On Intimate Scene : इंटीमेट सीन करने से जन्नत जुबैर ने किया साफ इंकार जानिए क्या है पूरा माजरा।

इंटीमेट सीन करने से जन्नत जुबैर ने किया साफ इंकार जानिए क्या है पूरा माजरा। 

Jannat Zubair News

सोशल मीडिया के चमकते हुए सभी सितारे इन दिनों फिल्मों और वेबसीरीज की तरफ रुख कर रहे है। जिनमे सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर स्टार जन्नत जुबैर भी शामिल है। जन्नत भी बॉलीवुड मे अपना कदम बढ़ाने की तैयारी मे है लेकिन इससे पहले जन्नत ने इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया है 21 साल की जन्नत ने एक प्रेस मीट के दौरान कहा की वे इंटीमेट सीन मे कभी भी किसी भी हालात मे अपनी लिमिट से नीचे नही जायेगी। इंस्टाग्राम से 45 मिलियन फॉलोवर्स बटोर चुकी जन्नत सबसे बड़ी सोशल मीडिया स्टार है। कोई भी टिकटॉकर और रीलस् बनाने वाला फॉलोवर्स के मामले मे उनके आसपास भी नही भटकता। टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाली जन्नत अब बॉलीवुड मे डेव्यू करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने लिए खुद ही एक रेखा खीच ली है और अब इंटीमेट सीन के मामले मे इससे आगे नही बढ़ेगी। 


वेबसीरीज मे भर भर के आते है गंदे सीन


फिल्मों और वेबसीरीज मे आजकल भर भर के इंटीमेट सीन दिये जाते है जिन्हे करने से जन्नत ने साफतौर पर इंकार कर दिया है। टाइमस् ऑफ इंडिया को दिये एक लेटेस्ट इंटरव्यू मे जन्नत ने कहा मे इंटीमेट सीन के लिए लिमिट से नीचे नही जाना चाहती हू। मैंने खुदके लिए एक लाइन खीची है मे देखूंगी। अगर मे कंफर्ट जॉन मे होगा तो करूँगी वर्ना नही। आपको याद होगा की टीवी सीरियल 'तू आशिकी' मे जन्नत का अपने को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा के साथ एक किसिंग सीन था लेकिन जब सीरियल के मेकर्स ने जन्नत से किसिंग सीन करने को कहा तो जन्नत और उनके पिता दोनों ने ही इस सीन को करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सेट पर खूब हंगामा हुआ था इस पर बात करते हुए जन्नत ने बताया की पर्दे पर किसिंग सीन करने से उनके पिता ने मना किया था और उनके पिता ने यह भी कहाँ की 20 साल की उम्र से पहले वो किसिंग सीन नही करेगी। जन्नत जुबैर ने काफी समय से टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है अब वो टीवी सीरियल मे बिल्कुल भी काम नही करना चाहती ऐसा उन्होंने पहले खुलासा किया था। उन्होंने ने यह भी कहा था की वो ओटीटी पर काम नही करेंगी क्योंकि वहा इंटीमेट सीन करने पड़ेंगे लेकिन अब जन्नत ने अपना फैसला बदल लिया है।


Top Post Ad

Below Post Ad