इंटीमेट सीन करने से जन्नत जुबैर ने किया साफ इंकार जानिए क्या है पूरा माजरा।
वेबसीरीज मे भर भर के आते है गंदे सीन
फिल्मों और वेबसीरीज मे आजकल भर भर के इंटीमेट सीन दिये जाते है जिन्हे करने से जन्नत ने साफतौर पर इंकार कर दिया है। टाइमस् ऑफ इंडिया को दिये एक लेटेस्ट इंटरव्यू मे जन्नत ने कहा मे इंटीमेट सीन के लिए लिमिट से नीचे नही जाना चाहती हू। मैंने खुदके लिए एक लाइन खीची है मे देखूंगी। अगर मे कंफर्ट जॉन मे होगा तो करूँगी वर्ना नही। आपको याद होगा की टीवी सीरियल 'तू आशिकी' मे जन्नत का अपने को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा के साथ एक किसिंग सीन था लेकिन जब सीरियल के मेकर्स ने जन्नत से किसिंग सीन करने को कहा तो जन्नत और उनके पिता दोनों ने ही इस सीन को करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सेट पर खूब हंगामा हुआ था इस पर बात करते हुए जन्नत ने बताया की पर्दे पर किसिंग सीन करने से उनके पिता ने मना किया था और उनके पिता ने यह भी कहाँ की 20 साल की उम्र से पहले वो किसिंग सीन नही करेगी। जन्नत जुबैर ने काफी समय से टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है अब वो टीवी सीरियल मे बिल्कुल भी काम नही करना चाहती ऐसा उन्होंने पहले खुलासा किया था। उन्होंने ने यह भी कहा था की वो ओटीटी पर काम नही करेंगी क्योंकि वहा इंटीमेट सीन करने पड़ेंगे लेकिन अब जन्नत ने अपना फैसला बदल लिया है।