Khidki Webseries Trailer, Review, Release Date And Cast.
Ullu Webseries : इंडिया मे बड़े बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म काम करते है जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और सोनी लिव लेकिन यह सब एक लिमिट मे रहकर बोल्ड कंटेंट अपने दर्शकों के लिए लेकर आते है लेकिन इन सबके अलावा उल्लू भारत का एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसने एक अलग ही माहौल बनाया है। यहाँ हर रोज दर्शकों की अवश्यकता को ध्यान मे रखा जाता है और ऐसा कंटेंट दिया जाता है जिसके लोग दीवाने हो जाते है। आज उल्लू ने अपनी एक और अपकमिंग वेबसीरीज का ऐलान कर दिया है जिसका नाम 'खिड़की' रखा गया है। उल्लू ने इसका ऐलान एक ट्रेलर रिलीज़ साथ किया है चलिए जानते है कैसा है उल्लू की अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर।
Khidki Webseries Trailer (कैसा है खिड़की का ट्रेलर)
खिड़की का ट्रेलर दमदार है जिसमे आपको रोमांस के साथ साथ थोड़ी बहुत सस्पेंस की भी झलक देखने मिल जायेगी ट्रेलर मे कहानी रिविल नही की गई है लेकिन देखने पर साफ पता चलता है की कहानी बहुत ही यूनिक और फ्रेश होने वाली है ट्रेलर लगभग डेढ़ मिनट लंबा है। जिसके शुरुआत मे दिखाया जाता है की एक नौकर अपनी मालकिन को ब्लैकमेल करने की बात कहता है क्योंकि उसके पास एक ऐसा वीडियो है जिसमे मालकिन किसी और के साथ पाई गई है। इसके बाद अलग तरह के किरदार दिखाये गए है जिनके बीच खिड़की की आड़ मे जायकेदार खिचड़ी पक रही है। ट्रेलर को देखने पर साफ पता चलता है की सीरीज बोल्डसीन से भरपूर होने वाली है जिसमे आपको पूरी कास्टिंग की जबरदस्त एक्टिंग देखने मिलेगी। खिड़की के ट्रेलर को रिलीज़ करते हुए उल्लू ने लिखा 'मेरे दिल की आरजू है तु पास रहे मेरे साथ हर एक हसीन पल को जिये हम न हो कभी जुदा ये दुआ करते है सजदे मे जब तक जिये एक दूजे के साथ जिये।'
Khidki WebSeries Cast -
Hiral Nadadiya, Ruks Khandagale, Kanchan Arora, Neha Gupta, Alina Sen.
Khidki Webseries Release Date -
यह वेबसीरीज 24 फरवरी से उल्लू की एप पर स्ट्रीम होगी।