Sid Kiara Wedding : शादी के लिए राजस्थान पहुंची कियारा चेहरे पे दिखी शिद्धार्थ से शादी करने की खुशी
Sidharth Malhotra And Kiara Advani : फ़ाइनली आज कियारा आडवाणी अपनी शादी के लिए राजस्थान पहुँच चुकी है। अभी कुछ देर पहले कियारा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर दिखी थी और उन्होंने वहा से प्राइवेट जेट के द्वारा राजस्थान के लिए उड़ान भारी कुछ देर बाद उन्हें जैसलमेर एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया कियारा के चेहरे पर ढेर सारी खुशी थी उन्हे देखकर लग रहा है की वो सिद्धार्थ के साथ घर बसाने के लिए बेताब है। बता दे की कियारा 6 फरवरी को सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन मे बंधने वाली है और आज से उनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे है। सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के भव्य सूर्यगढ़ पैलेस मे शादी करने जा रहे है। शादी को लेकर सिड कियारा काफी खुश है और खुशी को डबल करने के लिए शादी मे खूब पैसा बहाया जा रहा है। इस शाही शादी मे बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्रिटी पहुँच रहे है फिल्हाल शादी की सभी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है और आज से रीति रिवाज शुरू हो रहे है। इसी होटल मे सिड कियारा की मेहंदी सेरेमनी रखी गई है।
यह साल की पहली हाई प्रोफाइल शादी होगी
सिड कियारा की शादी साल की पहली हाई प्रोफाइल शादी है जिसपर सबकी नजरे बनी हुई है फिलहाल कियारा के राजस्थान पहुँचते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा भी रवाना होंगे अभी वो अपनी फैमिली के साथ दिल्ली मे है। जब से फैंस को सिड कियारा की शादी के बारे मे पता चला है सभी फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साईटेड है। क्या आप भी इन दोनों की शादी के लिए एक्साईटेड है कॉमेंट मे जरूर बतैयेगा।