Header Ad

Gaslight Movie Review In Hindi : अपने बाप के हत्यारे को कैसे ढूढेंगी सारा। जानिए कैसी है 'गैसलाइट'

Gaslight Movie Trailer : अपने बाप के हत्यारे को कैसे ढूढेंगी सारा। जानिए कैसा है 'गैसलाइट' का ट्रेलर



Gaslight Movie Trailer Out : डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है 'गैसलाइट' क्राइम थ्रिलर पर आधारित फिल्म होने वाली है जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह मुख्य किरदारों मे दिखाई देंगे फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। जबकि फिल्म का प्रोडक्शन वर्क टिप्स म्युज़िक के बैनर तले पूरा हुआ है। पिछले दिनों फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसने दर्शकों के मन मे उत्सुकता की लहर दौड़ा दी थी और आज गैसलाइट का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है ट्रेलर मे आपको सस्पेंस और थ्रिल दोनों के जोरदार कॉम्बिनेशन की एक झलक देखने मिलेगी। 


Gaslight Movie ट्रैलर (कैसा है गैसलाइट का ट्रेलर) 


ट्रेलर की शुरुआत सारा अली खान के किरदार मीसा से होती है जो सालों बाद अपने घर लौट रही है। घर लौटते ही मीसा की बहन रुकमणि (चित्रांगदा सिंह) उनका स्वागत करती है। मीसा घर के अंदर पहुँचते ही अपने पापा के बारे मे पूछती है तभी रुकमणि जवाब कहती है की चिंता मत करो 3-4 दिन मे आ जायेंगे। रुकमणि आगे बताती है की वह अपनी बहन के लौटने पर बहुत खुश है इसके बाद ट्रेलर मे विक्रांत मेसी के किरदार की एंट्री होती है जो मायागढ की असली रानी के लौटने पर उन्हे बधाई देते है। विक्रांत मेसी कपिल नाम के आदमी का किरदार निभा रहे है जो मीसा के पापा यानी राजा रतन का पूरा कारोबार संभालता है। ट्रेलर आगे बढ़ता है और एक रात मीसा को राजा साब अंधेरी रात मे महल के अंदर दिखाई देते है जब मीसा यह बात अपनी बहन को बताती है तो किसी को विश्वास नही होता इसके बाद पुलिस की एंट्री होती है जो मीसा से पूँछताछ करती है। और फिर मीसा को पता चलता है की राजा साहब का मर्डर हुआ है। अब यह मर्डर किसने किया क्यु किया और कैसे किया यह एक मिस्ट्री है इन सब सवालों के जवाब फिल्म रिलीज़ के बाद मिलेंगे


Gaslight Movie Release Date : 

दोस्तो यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। 

Top Post Ad

Below Post Ad