Gumraah Movie Cast, Trailer, Review, Release Date In Hindi - एक मर्डर दो सस्पेक्ट, पुलिस कैसे लगायेगी असली कातिल का पता
Gumraah Movie : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म 'गुमराह' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। बता दे की पिछले दिनों इसका टीजर रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन ट्रेलर रिलीज़ के बाद लोगों ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। 'गुमराह' एक क्राइम ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी एक मर्डर इंवेस्टीगेशन पर आधारित होगी। आदित्य रॉय कपूर डबल रोल मे नजर आयेंगे दूसरी तरफ मृणाल ठाकुर एक जाबांज पुलिस अफसर का रोल निभा रही है। बता दे की गुमराह का प्रोडक्शन टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। और वर्धान केतकर फिल्म के निर्देशक है।
कैसा है गुमराह का ट्रेलर (Gumraah Movie Trailer)
ट्रेलर की शुरुआत एक अंजान आदमी से होती है जो घर मे घुसकर एक आदमी को बेरहमी से मार देता है। इसके बाद ट्रेलर मे मृणाल ठाकुर के किरदार की एंट्री होती है जो बताती है की यह एक प्लानिंग मर्डर है और सस्पेक्ट एक स्मार्ट क्रिमिनल है। इसके बाद ट्रेलर मे आदित्य रॉय कपूर के किरदार की एंट्री होती है जो रोमांस और अपने दोस्तों के साथ मटरगस्ती के अलावा गुंडों की हड्डिया भी तोड़ते नजर आते है। इसके बाद ट्रेलर दिखाया जाता है की मर्डर स्पॉट पर लगे कैमरों मे आदित्य रॉय कपूर के किरदार तस्वीर सामने आती है जिसके आधार पर पुलिस आदित्य के किरदार को गिरफ्तार कर लेती है और जांच पड़ताल करती है। कुछ ही देर बाद पुलिस स्टेशन मे एक और शक्स की एंट्री होती है जो आदित्य के किरदार का हमसकल है अब पुलिस के सामने एक मर्डर के दो सस्पेक्ट होते है अब पुलिस असली मुजरिम का पता कैसे लगायेगी फिल्म की कहानी इसी पर आधारित होगी।
Gumraah Movie Cast In Hindi (गुमराह मूवी कास्ट)
आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय, दीपक कालरा, मोहित आनंद, वैदिका पिंटो
Gumraah Movie Release Date : आदित्य रॉय कपूर के लीड रोल वाली यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।