Malaika Arora : क्या सलमान है अपनी एक्स भाभी मलाइका से गुस्सा जानिए क्या है पूरा माजरा।
मलाइका अरोड़ा ने पहली बार अपनी ससुराल को लेकर चुप्पी तोड़ी है और इस बीच उन्होंने खुलासा किया है की अरबाज खान से तलाक के बाद उनके खान परिवार से कैसे रिश्ते है। बता दे की हाल ही मे मलाइका इंडिया टुडे कांक्लेव मे शामिल हुई जहां उन्होंने अर्जुन कपूर से दूसरी शादी और अपने ससुराल को लेकर खुलके बात की मलाइका ने कहा की खान परिवार की बहू बनने के बाद और मेरे नाम के आगे खान सरनेम लगने के बाद मुझे बहुत फायदा मिला लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही की मे यह भूल जाऊ की मेरा सरनेम अरोड़ा भी है। जो अच्छा खासा मशहूर है। इंडस्ट्री मे रहने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी और खुदको साबित भी करना पड़ा। आगे मलाइका ने कहाँ की मेरे मन मे खान परिवार के लिए बहुत सम्मान है। उन लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है मेरा एक बेटा है जो उस परिवार का हिस्सा और मे खुद भी उस परिवार का हिस्सा हू लेकिन मेरा खुदके पैरों पर खडा होना बेहद जरूरी था। और इससे मुझे खुद के बजूद का एहसास हुआ। मलाइका ने साफ शब्दो मे कहा की न ही मेरे मन खान परिवार को लेकर कोई खटास है और न ही खान परिवार उनसे नफरत करता है। बीते दिनों जब मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हुआ तो खान परिवार उनसे मिलने आता रहा। अरबाज ने तो तलाक के बाद भी मलाइका को अपना दोस्त बना लिया। दोनों ने एक दूसरे से तलाक जरूर ले लिया लेकिन दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे है। हालांकि दोनों ने तलाक लेने के बाद अपना अपना पार्टनर चुन लिया है। अर्जुन कपूर से शादी करने को लेकर मलाइका ने कहाँ की अभी हम अपने रिलेशन को एंजॉय कर रहे है। शादी कब कहा और कैसे होगी इस पर अभी कुछ नही कहाँ जा सकता।