Secretary (Ullu Webseries) Trailer, Reviee, Cast, Release Date In Hindi.
Ullu Webseries : उल्लू ने अपनी एक और अपकमिंग वेबसीरीज की घोषणा एक ट्रेलर के साथ कर दी है दोस्तों इस सीरीज का नाम सेक्रेटरी रखा गया है। उल्लू हर बार अपने दर्शकों के लिए नये नये टॉपिक पर बोल्ड वेबसीरीज लेकर आता रहता है। आज उल्लू ने एक और बोल्ड वेबसीरीज का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया है ट्रेलर लाजवाब है जिसकी तारीफ दर्शकों मे भी तूल पकड़ चुकी है बता दे की पिछले दिनों उल्लू ने खिड़की नाम की वेबसीरीज से काफी सुर्खिया बटोरी थी और अब सेक्रेटरी भी उसी तरह की वेब सीरीज है जो बहुत जल्द आपको उल्लू एप पर देखने मिल सकती है। ट्रेलर दमदार है जिसके बारे मे हम आपको आगे बतायेंगे।
Secretary Webseries Trailer
ट्रेलर लगभग 2 मिनट लंबा है जिसमे दिखाया जाता है की एक पत्नी अपने पति से दुकान पर मिलने पहुँच जाती है और इस बात से उसका पति गुस्सा होकर उससे पूछता है की तुम दुकान पर क्यु आई तब पत्नी जवाब मे कहती है की जब किसी का पति दारू पीकर दुकान पर न आये और उससे बात करने न मिले तो पत्नी दुकान पर ही आयेगी न। दूसरे सीन मे दिखाया जाता है की एक सेक्रेटरी अपने बॉस के साथ अपने पति के घर जाने के बाद गलत काम करती है जिसे एक दूसरा आदमी देख लेता है और जो देखा है उसे अपने दोस्त के साथ शेयर करता है। अगले सीन मे पता चलता है की वह सेक्रेटरी कोई और नही बल्कि उस दुकान वाले आदमी की पत्नी है और वह आदमी जिसने सेक्रेटरी को उसके बॉस के साथ देखा था वह उसका दोस्त है। ट्रेलर लाजवाब है जिसमे आपको ढेर सारे बोल्ड सीन देखने मिलेंगे। ट्रेलर को देखने पर पता चलता है की सीरीज की कहानी काफी मजेदार होने वाली है उल्लू ने इस ट्रेलर को रिलीज़ करते हुए लिखा। 'आओ पास जरा दूर न जाओ सनम, अपने आशिक को यूँ न तड़पाओ सनम, आघोष मे भर लेंगे तुम्हे तुम्हारी कसम पास आकर तुम दूर न जाओ सनम'
Secretary Webseries Release Date : दोस्तो यह वेबसीरीज आपको 10 मार्च को उल्लू एप पर देखने मिलेगी।