Header Ad

अक्षय कुमार ने रखी अबु धाबी मे हिंदू मंदिर निर्माण की पहली ईट, जानिए क्या है पूरी खबर

अक्षय कुमार ने रखी अबु धाबी मे हिंदू मंदिर निर्माण की पहली ईट, जानिए क्या है पूरी खबर

Akshay kumar in abu dhabi hindu temple


पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी पहुँचे थे जहाँ उन्होंने BABS मंदिर मे जाकर मंदिर की पहली ईट रखी बता दे की BABS इस मंदिर का निर्माण साल 2019 मे शुरू किया गया था और अगले साल फरवरी मे यह मंदिर लोगो के लिए खोल दिया जायेगा। अक्षय कुमार ने मंदिर मे न सिर्फ पूजा की बल्कि मंदिर के निर्माण मे एक ईंट भी रखी।

वैसे तो कई अभिनेता अपनी फिल्मों के प्रोमोशन के लिए अबू धाबी जाते है लेकिन यहाँ पहुंचकर भी अक्षय कुमार ने अपने हिंदुत्व वाली छवि नही छोड़ी। अक्षय (Akshay Kumar) ने संयुक्त अरब अमीरात के पहले परंपरिक मंदिर का दौरा किया यहाँ की शानदार डिजाइन और भव्य मूर्तियों को देखकर अक्षय कुमार चकित रह गए। अक्षय और मंदिर के पुजारी स्वामी ब्रह्मबिहारी दास ने UAE के प्रेसिडेंट की उदारता के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर अक्षय ने कहाँ 'आप इतिहास रच रहे है आप जो बना रहे है वो सिर्फ हमारे समुदाय के लिए नही है बल्कि मानवजाति के लिए एक सेवा है एक नई दुनिया का निर्माण करना जहाँ शांति प्रेम और एक इंसान से दूसरे इंसान का समर्थन हो वास्तव मे इससे अधिक शक्तिशाली कुछ भी नही है। आपके इस कदम को एक सच्चा प्रणाम। 

Top Post Ad

Below Post Ad