The Kerala Story Movie : रोंगटे खड़े कर देगी लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की यह सच्ची कहानी।
The Kerala Story Movie : अदा शर्मा स्टारर् फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है जिसे लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। फिल्म मे आपको अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि ईड़नानी, प्रणय पचौरी जैसे और भी कई चेहरे देखने मिलेंगे। बता दे की फिल्म का निर्देशन सुदीपतो सेन ने किया है। फिल्म का ट्रेलर लाजवाब है जिसे फैंस जमकर प्यार दे रहे है और यूट्यूब यह ट्रेलर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर मे दिखाया गया है की कैसे मासूम लड़कियों को लव जिहाद के नाम पर फसाकर आतंकवाद की दुनिया मे धकेला जाता था। अगर आप कहानी को गहराई से महसूस करने की कोशिश करेंगे तो आपके पैरों तले से जमीन खिसक जायेगी। फिल्म मे एक ऐसे सच को दिखाना की कोशिश की गई है जिसे दिखाने के लिए हिम्मत की जरूरत पड़ती है और वो हिम्मत डायरेक्टर सुदीपतो सेन ने कर दी है।
The Kerala Story Trailer
आज तक इस्लामिक संगठनो ने बहुत सी मासूम लड़कियों को डरा धमकाकर अपनी तरफ किया है और अपना गुलाम बनाया है उन्ही संगठनो द्वारा प्रताड़ित लड़कियों की कहानी है द केरला स्टोरी। फिल्म की कहानी को शालिनी उन्नीकृष्णन (Ada Sharma) के इर्द गिर्द लिखा गया है जो एक नर्स बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। लेकिन वह इन आतंकियों की चपेट मे आकर फातिमा बी के नाम से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का हिस्सा बन जाती है। जिसे बाद मे अफगानी जेल मे बन्द कर दिया जाता है। इन लड़कियों मे शालिनी उन्नीकृष्णन ही नही बल्कि केरल की 32000 हजार से भी ज्यादा लड़किया शामिल है जिन्हे लव जिहाद के नाम पर धोखा देकर धर्म परिवर्तन कराया गया था।
The Kerala Story Cast
अदा शर्मा, अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि ईड़नानी, प्रणय पचौरी आदि।
The Kerala Story Release Date :
सुदीपतो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों मे वर्ल्डवाईड रिलीज़ होगी।