दो अजनबियों की दिल छू लेने वाली दास्तान है गुलशन देवैया की 8 A.M. Metro जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर
गुलशन देवैया और सैयामी खेर की अपकमिंग फिल्म 8 A.M. Metro का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह एक ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमे यह दिखाने की कोशिश की जाती है की कैसे दो अजनबी लोग भावनात्मक रूप से एक दूसरे के साथी बनते है। ट्रेलर दिलचस्प कहानी को दर्शाता है जिसे देखने के लिए फैंस उतावले हो रहे है। 'मल्लेशम' फेम राज रचकोंडा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। बता दे की फिल्म मे प्रसिद्ध गीतकार गुलजार ने बहुत बड़ा योगदान दिया है उन्होंने इस फिल्म के लिए कविताएँ लिखी है।
8 A.M. Metro Movie Trailer
ट्रेलर की शुरुआत गुलजार शाहब द्वारा लिखित सुंदर पंक्तियों से होती है। इसके बाद ट्रेलर मे सैयामी खेर के किरदार इरावती और गुलशन देवैया के किरदार को एक मेट्रो प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाया जाता है। जहाँ वो एक दूसरे को अपनी मेट्रो की टाइमिंग और कम्पार्टमेंट के बारे मे बताते है जो की सेम होते है। इरावती एक शादीशुदा औरत है जो अपने बच्चो और पति के साथ छोटे से घर मे रहती है इरावती को कविताएँ लिखने का शौक होता है जिसका जिक्र एक दिन वो गुलशन देवैया के किरदार से करती है और गुलशन उनकी लिखावट की तारीफ करते है। बात आगे बढ़ती है और दोनों मे अच्छी दोस्ती हो जाती है धीरे धीरे दोस्ती इतनी बढ़ जाती है की कब यह दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठते है पता भी नही चलता। ट्रेलर को देखकर पता चलता है की कहानी काफी इमोशनल और दिलचस्प होने वाली है। अब शादीशुदा होने के बाबजूद इरावती की प्रेम कहानी कहा तक सफल हो पायेगी यह आपको फिल्म मे देखना होगा।