Header Ad

साँसे कंपा देगा 'दहाड़' का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगी सोनाक्षी की पहली वेबसीरीज

साँसे कंपा देगा दहाड़ का लाजवाब ट्रेलर इस दिन रिलीज होगी सोनाक्षी की पहली वेबसीरीज

Dahaad Web series Release Date


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज 'दहाड़' का ट्रेलर आउट हो चुका है। दहाड़ सोनाक्षी की ओटीटी डेव्यू सीरीज होने वाली है जिसमे वो एक महिला पुलिस का दमदार रोल निभा रही है ट्रेलर मे उनका लुक देखते ही बनता है। डबल एक्सएल मे जलवा दिखाने के बाद सोनाक्षी इस बार सलमान खान की तरह दबंगगिरी पर उतरती नजर आयेगी। उनकी पहली वेबसीरीज दहाड़ का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। सोनाक्षी के अलावा वेबसीरीज मे गुलशन देवैया, विजय राज और सोहम शाह भी दमदार किरदार प्ले करते नजर आयेंगे। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित 'दहाड़' 12 मई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 


Dahaad Webseries Trailer 


ट्रेलर काफी तनाव भरे माहौल से शुरू होता है जिसमे दिखाया जाता है की एक लड़का अपनी बहन कृष्णा की रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन जाता है जो लगभग 6 महीने से लापता है। इसके पहले भी एक लड़की लापता हुई है जिसका केस कृष्णा के केस से मिलता जुलता है यह बात सोनाक्षी का किरदार यानी की अंजलि भाटी अपने उच्च अधिकारी को बताती है। पुलिस के रोल मे सोनाक्षी सिन्हा खूब जंची है इसके बाद केस की गुत्थी उलझती जाती है और बाद मे पता चलता है की एक बाद एक 27 लड़किया लापता हो चुकी है। पुलिस का मानना है की यह किसी एक आदमी का काम है जो बड़ी चालाकी से उन लड़कियों को अग्वाह करके मार रहा है। इस केस को सुलझाने का काम अंजलि भाटी को सौपा जाता है अब अंजलि भाटी सिरियल किलर को पकड़कर उन मिसिंग लड़कियों को न्याय कैसे दिलायेगी यही सीरीज की कहानी मे दिखाया जायेगा। 


Dahaad Webseries Release Date : 

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर् यह सीरीज 12 May 2023 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 




Top Post Ad

Below Post Ad