Header Ad

Ullu Actress Name List 2023 : हॉटनेस से दिलों मे आग लगाती है उल्लू की यह एक्ट्रेस

दोस्तों उल्लू बोल्ड कंटेंट (Ullu Bold Content) के मामले मे देश का नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसकी एप पर आये दिन नई-नई 18+ Web Series रिलीज़ होती है। यहाँ एक से बढ़कर एक हीरो, हिरोइन, विलेन और अन्य केरेक्टर देखने मिलते है। और इन सबमे जो सबसे ज्यादा चर्चा मे होती है वो है Ullu Web Series Hot Actress Name जिनके बारे मे लोग जानना पसंद करते है। इसलिए आज मे आप लोगों को उल्लू की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे मे बताने जा रहा हू। 


1. Jaishree Gaikwad

Jaishree Gaikwad Ullu Actress

जयश्री गायकवाड भारत की मॉडल और वेबसीरीज एक्ट्रेस है जिन्होंने उल्लू के अलावा और भी अन्य वेबसीरीज मे काम किया हैं। खूबसूरती के लहजे से देखे तो जयश्री किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही है उन्होंने अपने करियर मे बहुत बढ़िया केरेक्टर किये है जिसकी वजह से इनकी डिमांड हर दूसरी वेबसीरीज मे होती है। जयश्री ने उल्लू की कई सीरीज मे अपनी हॉटनेस से दर्शकों को दीवाना बनाया है। Devrani Jethani Aur Woh, Khidki, Farebiyaar Part 2, Bidaai Charmsukh जैसी और भी कई दमदार वेबसीरीज मे उन्होन काम किया है।


2. Pihu Sharma 

Pihu Sharma Ullu Actress

Ullu Hot Actress Name की लिस्ट मे पीहू शर्मा का नाम न आये ऐसा हो ही नही सकता इन्हें पीहू कनौजिया के नाम से भी जाना जाता है। पीहू उल्लू की बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस है इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या मे लोग इन्हें फॉलो करते है। पीहू ने उल्लू की तवा गरम चर्मसुख नामक वेबसीरीज मे अपनी एक्टिंग से चार चाँद लगा दिये थे। (Pihu Sharma Bold Actress) वेबसीरीज के अलावा पीहू शॉर्ट फिल्में और पंजाबी म्युज़िक वीडियो भी करती है। पिछले दिनों MOOD X ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई इनकी वेबसीरीज कुलटा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।


3. Ankita Dave 

Ankita Dave Ullu Actress

Ullu Top Actress अंकिता दवे भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। बता दे की अंकिता ने उल्लू के लिए बहुत कम काम किया है लेकिन उल्लू के दर्शक इनके दीवाने है। इन्होंने कुछ ही समय मे अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। अंकिता उल्लू की प्रसिद्ध वेबसीरीज सिंगारदान से लोगों का दिल जीतने मे सफल रही। जिसके बाद इन्होंने और भी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम किया। जिसमे Hotshot की 'जिद' Rabbit की 'मटकनी के मटके' जैसी प्रमुख वेबसीरीज का नाम शामिल है।


4. Priya Gamre 

Priya Gamre Ullu Actress

प्रिया गामरे काफी खूबसूरत एक्ट्रेस है इनकी फ्रेंड फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही है एक्टिंग मे इन्होंने महारथ हासिल किया है। बोल्ड वेबसीरीज से पहले यह मराठी भाषा मे बनी कई फिल्मों के अंदर काम कर चुकी है। इन्होंने कंगना रनौत के लीड रोल वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' और आशुतोष राणा की फिल्म 'ब्लैक होम' मे बतौर सपोर्टिंग कास्ट के रूप मे काम किया है। Palangtod, Watchman, Matki, Charmsukh प्रिया गामरे की प्रमुख उल्लू वेबसीरीज है।


5. Ayushi Jaiswal 

Ayushi Jaiswal Ullu Actress

आयुषी जैसवाल काफी हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'Merital Abuse' नामक एक शॉर्ट फिल्म से की थी। आयुषी की अपने फोटोशूट और सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के कारण हमेशा चर्चा मे रहती है। उन्होंने उल्लू की पॉपुलर वेबसीरीज 'चर्मसुख कमर की नाप' मे कजरी बनकर और 'लेडी फिंगर' मे दिव्या बनकर लोगों का दिल जीता था। इसके अलावा वॉकमैन, 'सामने वाली खिड़की' 'रूपमती' 'मालामाल' और 'अम्रपाली' इनकी प्रमुख सीरीज है।



Tags

Top Post Ad

Below Post Ad