कुर्सी की पेटी बाँध लीजिये क्योंकि जून का पूरा महीना मनोरंजन के लिहाज से बेहद ही खास होने वाला है। जून के फर्स्ट वीक मे रिलीज़ होने जा रही Asur Season 2 से लेकर शाहिद कपूर की 'ब्लडी डेडी' तक और भी कई Most Thrilling Web Series और फिल्में है जो आपका पूरा महीना मनोरंजन से भर देगी। चलिए जानते है वो कौन कौन सी वेबसीरीज और फिल्में है जो इस महीने रिलीज़ होगी।
1. Asur Season 2
असुर सीजन 2 मोस्ट अवेटेड मैथोलॉजिकल् क्राइम ड्रामा शो है जिसका फर्स्ट सीजन 2020 मे स्ट्रीम किया गया था। पहले सीजन को मिली भारी सफलता के बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे जो बहुत जल्द खत्म होने वाला है। अरशद वारसी के लीड रोल वाली यह सीरीज आपको जियो सिनेमा पर फ्री मे देखने मिलेगी।
Asur Season 2 Cast :
अरशद वारसी, वरुण सोबती, निशंक वर्मा, अनुप्रिया गोयनका,शरीब हाशमी, रिधि डोंगरा।
Asur Season 2 Release Date : 1 June 2023
2. Scoop
'स्कूप' जिगना बोरा द्वारा लिखित नोवेल 'Behind Bars In Byculla' से प्रेरित कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है जिसकी कहानी जागृति नामक एक रिपोर्टर के इर्द गिर्द लिखी गई है सीरीज मे करिश्मा तन्ना ने जागृति का किरदार निभाया है। हंसल मेहता के निर्देशन मे बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
Scoop Webseries Cast :
करिश्मा तन्ना, हरमन बावेजा, देवेन भोजानी, प्रोसेंजीत चटर्जी, ज़ीशन अय्यूब खान।
Scoop Release Date : 2 June 2023
3. School Of Lies
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही 'स्कूल ऑफ लाईस' एक सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज है। जिसकी कहानी 12 साल के बच्चे के इर्द गिर्द घूमती है। बच्चा एक दिन अचानक स्कूल के होस्टल से गायब हो जाता है जिसके बाद कहानी थ्रिल और सस्पेंस के साथ चरम तक पहुंचती है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण ने किया हैं।
School Of Lies Cast :
निम्रत कौर, वरिन रूपानी, अमीर बशीर, नितिन गोयल, शक्ति आनंद।
School Of Lies Release Date : 2 June 2023
4. Zara Hatke Zara Bachke
विक्की कौशल और साराअली खान अभिनीत 'जरा हटके जरा बचके' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। कहानी कपिल और सौम्या के इर्द गिर्द लिखी गई है जो इंदौर मे एक जॉइंट फैमिली के खुशनुमा सदस्य है। लेकिन किसी वजह से यह दोनों घरवालों को बिना बताये तलाख लेना चाहते है। फैमिली को इस बात की भनक पड़ते ही रायता फेल जाता है। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन मे बनी यह फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज़ के लिए तैयार है।
Zara Hatke Zara Bachke Cast :
विक्की कौशल, सारा अलीखान, इनामुल्हक़, सुश्मिता मुखर्जी।
Zara Hatke Zara Bachke Release Date :
2 June 2023
5. Chidiakhana
ऋत्विक सहोरे के लीड रोल मे बनी 'चिड़ियाखाना' एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। जिसकी कहानी एक बिहारी टिनेजर के इर्द गिर्द घूमती है। यह बिहारी अपनी बुद्धि, दृढ़निश्चय और फुटबाल खेलने की कला को लेकर मुंबई की एक चोल मे जगह बनाने की कोशिश करता है। मनीष तिवारी के निर्देशन मे बनकर तैयार हुई यह फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।
Chidiakhana Movie Cast :
ऋत्विक सहोरे, अवनीत कौर, प्रशांत नारायणन, राजेश्वरी सचदेव, गोविंद नामदेव।
Chidiakhana Movie Release Date : 2 June 2023
6. Up 65
UP 65 जियोसिनेमा की अपकमिंग वेबसीरीज है जो उत्तरप्रदेश के आईआईटी कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रों की कहानी लेकर आने वाली है। हाल ही मे इसका टीजर रिलीज़ किया गया जो काफी मजेदार है ट्रेलर देखने से पता चलता है की यह Hostel Daze टाइप की सीरीज होने वाली है जो टिनेजर्स को ध्यान मे रखकर बनाई गई है। इस कॉलेज ड्रामा का गगनजीत सिंह ने किया है।
UP 65 Webseries Cast :
प्रीतम जैसवाल, ऋषभ जैसवाल, सत्यम तिवारी, अब्बास अली गजनबी, शरथ सोनू, अभिषेक झा।
UP 65 Webseries Release Date : 8 June 2023
7. Bloody Daddy
'ब्लडी डेडी' जियो सिनेमा की अपकमिंग लिस्ट मे शामिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमे आपको 'फर्ज़ी' से ओटीटी डेव्यू करने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर लीड रोल मे देखने मिलेंगे। यह 2011 मे रिलीज़ हुई फ्रेंच फिल्म 'Sleepless Night' का हिंदी अडेप्टेशन है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन वाली इस फिल्म मे शाहिद कपूर जमकर एक्शन करते नजर आयेंगे।
Bloody Daddy Movie Cast :
शाहिद कपूर, संजय कपूर, डियाना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, अंकुर भाटिया।
Bloody Daddy Movie Release Date : 9 June 2023
8. Rafuchakkar
'रफुचक्कर' बॉलीवुड अभिनेता मनीष पॉल की ओटीटी डेव्यू सीरीज है जिसमे मनीष एक नही बल्कि 5 किरदार निभाते नजर आयेंगे सभी किरदारों का लुक इतना अलग है की मनीष को पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता है। सीरीज मे मनीष ने प्रिंस नाम के लड़के का किरदार निभाया है जो लोगों के साथ ठगी करता है। जियो सिनेमा पर रिलीज़ होने जा रही इस क्राइम ड्रामा सीरीज के निर्देशक रितम श्रीवास्तव है।
Rafuchakkar Web Series Cast :
मनीष पॉल, प्रिया बापत, सुशांत सिंह, अक्षा पर्दासनी।
Rafuchakkar Web Series Release Date : 15 June 2023
9. Adipurush
'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित दमदार वीएफएक्स वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमे श्री राम और उनके जीवन की कुछ घटनाओ को पर्दे पर उतारा गया है। यह सिर्फ एक फिल्म नही बल्कि लोगों की आस्था का प्रतीक है। फिल्म मे आपको सुपरस्टार प्रभास श्री राम के रोल मे देखने मिलेंगे दूसरी तरफ कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। बता दे की ओम राउत के निर्देशन मे बनी यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों मे देखने मिलेगी।
Adipurush Movie Full Cast :
प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नागे, वत्सल सेठ।
Adipurush Movie Release Date : 16 June 2023
10. Satyaprem Ki Katha
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' मोस्ट अवेटेड म्युज़िकल् रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसका दमदार टीजर भी रिलीज़ कर दिया गया है फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे है बता दे की यह सत्यप्रेम और कथा नाम के कपल की प्रेम कहानी होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन समीर विध्वंश ने किया है।
Satyaprem Ki Katha Movie Cast :
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, ऋतु शिवपुरी, मेहरु शेख, सुप्रिया पाठक, गजराज राव।
Satyaprem Ki Katha Release Date : 29 June 2023