Header Ad

कमल हासन ने तमिल सिनेमा की तरक्की पर बांधे तारीफों के पुल, कहा आने वाला है स्वर्णिम युग

कमल हासन ने तमिल सिनेमा की तरक्की पर बांधे तारीफों के पुल, कहा आने वाला है स्वर्णिम युग

Kamal Hasan

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता कमल हासन लम्बे समय बाद धीरे धीरे फिल्म जगत मे वापसी कर रहे है। 2022 मे रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'विक्रम' को बड़ी सफलता मिलने के बाद कमल फिल्म इंडस्ट्री मे तेजी से हाथ जमाने की कोशिश कर रहे है। जहा एक तरफ वह अपनी आने वाली फिल्म 'इंडियन 2' की तैयारी कर रहे तो दूसरी तरफ कई फिल्मों मे उन्होंने नरेशन का जिम्मा भी अपने कंधों पर ले रखा है। कमल हासन को हाल ही मे रिलीज़ हुई फिल्म PS-2 मे नरेशन करते पाया गया था। PS-2 से जुड़कर कमल काफी खुश महसूस करते है हाल ही मे अभिनेता ने PS-2 के मेकर्स और सभी अभिनेताओ की जमकर तारीफ की। 

एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन ने PS के निर्देशक मणिरत्नम और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की इसके अलावा उन्होंने मणिरत्नम के साथ गहरी दोस्ती का भी जिक्र किया उन्होंने इंटरव्यु मे कहाँ मे एक कलाकार, फिल्म निर्माता हू। मेरी दूसरी पहचान यह है की मे एक तमिलियन होने के साथ साथ सिनेमा प्रशंसक हू। इसलिए अब मुझे गर्व है की तमिल की प्रतिभा, कला और तकनीकी विशेषज्ञता दुनिया को देखने मिल रही है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कमल ने कहाँ की 'मणिरत्नम ने बहुत साहस के साथ इस तरह की फिल्म बनाई। मणिरत्नम के अलावा सिनेमेटोग्राफर्स की टीम और संगीतकार सहित हर वो व्यक्ति जिन्होंने इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर बनाने मे सहयोग किया उनमे साहस है सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ। यह एक अच्छा संकेत है की तमिल सिनेमा शायद स्वर्णिम युग की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। और इसके सही दिशा मे जाने की उम्मीद है। 



Top Post Ad

Below Post Ad