रणवीर कपूर ने उड़ा दी बॉलीवुड की धज्जिया जानिए क्या है पूरी खबर -
रणवीर कपूर (Ranvir Kapoor) ने पहली बार बॉलीवुड के खिलाफ बयान दिया है रणवीर ने बॉलीवुड को इस तरह से फटकार लगाई है की सुनने वाले भी हैरान है। रणवीर कपूर ने अपने बयान मे कहा है की बॉलीवुड कई सालों से भ्रम मे है और वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा दे रहा है। इतना ही उन्होंने आगे कहाँ की 'बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री मे नये लोगों को मौका नही मिलता जो की पूरे बॉलीवुड की गलती है। जब तक नये लोग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे नही आयेंगे तब तक बदलाव नही होगा। द इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक रणवीर हाल ही मे केरल पहुंचे थे जहा उनके एक चहिते ने पूछा की बॉलीवुड मे आपको कौन सी कमी नजर आती है। इसका जवाब देते हुए रणवीर (Ranvir Kapoor) ने कहा की बॉलीवुड मे नये लोगों को बहुत कम चांस दिया जाता है मुझे लगता है की बॉलीवुड मे जो कमी है वो वास्तव मे अपने दर्शकों को नही जानते पिछले 10 - 20 सालों से बॉलीवुड पश्चिमी संस्कृति और फिल्मों से काफी भ्रमित और प्रभावित हुआ है। यहाँ नये लोगों को मौके नही दिये जाते यहाँ नये लोगों के साथ साथ नई कहानियों की जरूरत है। रणवीर की बातों मे वजन है वे पहले ऐसे सुपरस्टार है जो बॉलीवुड की गलतियों पर खुलकर बोले है।