Captain Miller Movie Release Date : इसी साल रिलीज़ होगी धनुष की सबसे मेहंगी फिल्म 'कैप्टन मिलर'
सुपरस्टार धनुष अपनी आने वाली बिग बजट फिल्म को लेकर चर्चा मे है। उनके करियर की सबसे मेहंगी फिल्म का नाम 'कैप्टन मिलर' है जो इसी साल वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी। बता दे की मेकर्स इसे 'बाहुबली' 'पुष्पा' और 'केजीएफ 2' जैसी दमदार फिल्मों की तरह बनाना चाहते है इसलिए उन्होंने 'कैप्टन मिलर' के डायलॉग्स लिखने की जिम्मेदारी माधक कार्की को सौपी थी जो 'Robot' और 'बाहुबली' जैसी मास्टरपीस फिल्मों के लिए डायलॉग्स लिख चुके है। कैप्टन मिलर एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमे धनुष के अलावा संदीप किशन भी सपोर्टिंग रोल मे दिखाई देंगे।
Captain Miller Movie Teaser
पिछले दिनों फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था जिसमे उन्होंने टीजर और ट्रेलर रिलीज़ की जानकारी साँझा की थी पोस्टर के अनुसार कैप्टन मिलर का टीजर इसी जून को रिलीज़ किया जाना है और ट्रेलर की बात करे तो इसका ट्रेलर 28 जुलाई यानी की धनुष के जन्मदिन पर जारी होगा।
'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक पोस्टर ऑफिशियली रिलीज़ हो चुका है जिसमे धनुष एक दम कड़क लुक मे नजर आ रहे है उनके हाथ मे एक बड़ी सी तोप है और आस पास की जगह पर बॉडी के ढेर लगे हुए है।