Adipurush Review : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' आज यानी की 16 जून को सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है। आदिपुरुष रामायण पर आधारित एक धमाकेदार फिल्म है। पहले दिन से ही फिल्म को लेकर दर्शकों मे अच्छा खासा क्रेज़ देखने मिल रहा है। फर्स्ट शो के बाद से ही दर्शकों के सोशल मीडिया रिव्यू आने शुरू हो चुके है। इतना ही नही थियेटर्स के बाहर सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है लोग फिल्म के लिए बहुत ही एक्साइटेड है। सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के अच्छे रिस्पांस देखने मिल रहे है।
आदिपुरुष को लेकर कैसा है लोगों का सोशल मीडिया रिव्यू
सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के नाम की बाढ़ आ चुकी है कल रात से ही ट्विटर पर आदिपुरुष ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ साथ प्रभास के नाम का भी ट्रेंड सोशल मीडिया पर बन चुका है चलिए जानते है लगभग 600 करोड़ के भारी भरकम बजट मे बनी यह फिल्म लोगों को कैसी लगी।
एक ट्विटर युजर ने आदिपुरुष के बारे मे बात करते हुए लिखा 'जिन्होंने आदिपुरुष के 2 मिनट के ट्रेलर को देखकर वीएफएक्स को जज किया उन्हे पूरी फिल्म देखनी चाहिए वीएफएक्स बाप लेवल के है। फिल्म ट्रेलर से कई गुना अच्छी है।'
दूसरे यूजर ने फिल्म के बारे मे लिखा 'स्क्रीन पर प्रभास भगवान राम के किरदार मे पर्फेक्ट लगते है, फिल्म के डायलॉग्स दमदार है। फिल्म को अपनी फैमिली और बच्चो के साथ प्यार देना चाहिए। फिल्म 3D मे अच्छा एक्सपीरियंस देती हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा ' फिल्म प्राचीन काल का इतिहास हमें बताती है भगवान सीता राम की कहानी सबसे उन्नत वीएफएक्स बीजीएम के साथ सच्ची भक्ति लाइनअप के आधार पर शीर्ष पायदान पर है प्रभास बिल्कुल भगवान राम की तरह दिखते है जिसका क्रेडिट फिल्म के निर्देशक ओम राउत को देना चाहिए सीता माता की भूमिका मे कृति भी अच्छी लगती है। जय श्री से भरा रंगमंच राम के नारे हर किसी को थिएटर में फिल्म देखनी चाहिए।'
एक यूजर ने कॉमेंट मे लिखा 'आदिपुरुष के इंटरवल के लिए केवल एक शब्द है मास्टरपीस जटिल किरदारों को अच्छी राइटिंग से पर्दे पर उभारा गया है और भव्य सीन है यह सीन ऐसे है जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।
एक और यूजर ने लिखा - 'भारतीय सिनेमा दिन पे दिन वीएफएक्स के मामले मे आसमान छू रहा है आदिपुरुष जरूर देखें।'