Header Ad

Bawaal Movie Release Date : वरुण धवन की फिल्म बवाल थियेटर्स मे नही अब ओटीटी पर काटेगी बवाल।

नितेश तिवारी के निर्देशन मे बनी फिल्म 'बवाल' बहुत जल्द रिलीज़ होने जा रही है फिल्म मे आपको बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जानवी कपूर लीड रोल मे देखने मिलेगी। फिल्म के मेकर्स ने इसे थियेटर्स की वजाय सीधे ओटीटी के माध्यम से रिलीज़ करने का फैसला लिया है। यानी की अब आप अपने घर पर बैठे बैठे इस फिल्म का लुफ्त उठा सकेंगे। 

Bawaal Movie Release Date


कब और कहाँ रिलीज़ होगी 'बवाल'


बता दे की वरुण धवन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म बवाल को पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ किया जाना था। लेकिन रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाते हुए अब मेकर्स इसे ओटीटी पर लाने का मूड बना चुके है। इसके लिए मेकर्स ने प्राइम वीडियो (Prime Video) के साथ हाथ मिलाया है इस खबर की पुष्टि खुद प्राइम वीडियो की तरफ से एक पोस्टर रिलीज़ करते हुए की गई। पोस्टर मे आपको वरुण धवन और जानवी कपूर बाहों मे बाह डाले रोमांस करते नजर आ जायेंगे। यह पहली बार होगा जब इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर देखने मिलेगी। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर है जिन्होंने 'बवाल' को अपने दिल के बहुत करीब बताया है यह फिल्म जुलाई के महीने मे 200 से अधिक देशों मे स्ट्रीम होगी। (Bawaal Ott Release Date) हालांकि फिल्म के मेकर्स और प्राइम वीडियो की तरफ से अभी तक इसकी रिलीज़ डेट तय नही की गई है लेकिन इतना तय है की फिल्म जुलाई मे रिलीज़ होगी।


Top Post Ad

Below Post Ad