Paathshala (Rabbit Web Series) : Teaser, Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
Paathshala Web Series : उल्लू के बाद इंडिया मे Rabbit दूसरा ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां बोल्ड कंटेंट थोक के भाव मे मिलता है यहाँ पर भी उल्लू की तरह आये दिन नई नई Hot Web Series देखने मिलती है। कंगन, राजनीति और जन्नत हाउस जैसी रोमांटिक वेबसीरीज के बाद Rabbit ने अपनी एक और फ्रेश कांसेप्ट पर बनी बोल्ड वेबसीरीज 'Paathshala' का टीजर रिलीज़ कर दिया है। टीजर दमदार है जिसे लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है टीजर लगभग 2 मिनट लंबा है जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है की सीरीज मे भर भर के बोल्ड सीन देखने मिल सकते है।
Paathshala Web Series Cast
सीरीज की स्टारकास्ट मे आपको माही कौर, मधुश्री, जगदीश, अंशुल और साहिल त्यागी देखने मिलेंगे।
Paathshala Web Series Teaser
टीजर की शुरुआत दो छात्र लड़कों और एक लड़की से होती है जो दोपहर के समय भाभी के घर पर कुछ सीखने के लिए जाते है अब क्या सीखने जाते है यह आपको टीजर देखकर समझ आ जायेगा। भाभी एक बायोलॉजी टीचर होती है जो बच्चो को स्त्रिव का ज्ञान देती है लेकिन इन बच्चो मे से दो बच्चे उनके साथ प्रैक्टिकल करना चाहते है अब टीचर प्रैक्टिकल करने देगी या नही यह आपको सीरीज मे देखना होगा।
Paathshala Web Series Release Date
दोस्तो मेकर्स द्वारा सीरीज की रिलीज़ डेट नही बताई गई है जैसे ही रिलीज़ से जुड़ी कोई भी खबर हमें मिलेगी हम आपको अपडेट करेंगे।