Dhoomam Trailer Out : फ़हाद फासिल की अपकमिंग फिल्म 'धूमम्' का हिंदी ट्रेलर सामने आ चुका है। धूमम् Hombale Films के बैनर तले बनी एक मलयालम फिल्म है जिसका टीजर पिछले दिनों रिलीज़ किया था फैंस ने टीजर को खूब पसंद किया और अब ट्रेलर पर भी फैंस अपना प्यार जता रहे है। इन दिनों पैन इंडिया फिल्मों का क्रेज़ पीक पर है हर दूसरी साउथ फिल्म पैन इंडिया रिलीज़ होती है धूमम् भी एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तेलुगु, तमिल, मलयालम कन्नड़ और हिंदी मे रिलीज़ किया जायेगा। निर्देशक पवन कुमार की देख-रेख मे बनी यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।
Dhoomam Movie Trailer (कैसा है धूमम् का ट्रेलर)
हमारे देश के हर एक थियेटर मे शो से पहले चलने वाली पब्लिक सर्विस एड्स आपने देखी होगी। जिसमे ज्यादा कोई इंट्रेस्ट नही लेता अगर यही एड्स ऐसी बनाई जाए जिन्हे लोग देखना पसंद करे तो कितना अच्छा होगा। ट्रेलर मे फ़हाद फासिल (Fahadh Faasil) के किरदार को इसी बात को अपने सीनियर्स के साथ डिस्कस करते हुए दिखाया जाता है। फिल्म के टाइटल से लगता है की इसमे यूनिक तरीको से आपको मादक पदर्थो के प्रति जागरूक कराने की कोशिश की जायेगी। ट्रेलर मे सस्पेंस और थ्रिल भरपूर है जिसे देखते ही एक बेहतरीन कहानी का अंदाजा हो जाता है ट्रेलर मे बजने वाला बैकग्राउंड म्युज़िक लाजवाब है जिसकी गूँज कानों से होकर दिल तक पहुँच जाती है।
Dhoomam Movie Cast In Hindi
फ़हाद फासिल, अपर्णा बालामुरली, रोशन मेथ्यु, विनीत राधाकृष्णन, अनु मोहन, अच्युत कुमार।
Dhoomam Movie Release Date
फ़हाद फासिल स्टारर् यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।