Tohfa ( Ullu Web Series ) : Trailer Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
Ullu Web Series : उल्लू ओटीटी स्पेस मे बोल्ड और अडल्ट कंटेंट के लिए पॉपुलर देश का नंबर वन एप् है जहां पर आप वेबसीरीज और शॉर्ट्स वीडियो का आनंद उठा सकते है इस एप के अंदर आपको अलग अलग भाषाओं मे वेबसीरीज देखने मिल जायेगी। उल्लू आये दिन अपने दर्शकों की पसंद के अनुसार कंटेंट पेश करता है अपनी इस लिस्ट मे उल्लू ने आज एक और बेहतरीन वेबसीरीज शामिल की है जिसका नाम 'तोहफ़ा' है। दोस्तो तोहफ़ा (Tohfa Ullu Series) उल्लू की एक रोमांटिक ड्रामा वेबसीरीज है। जो आपको उल्लू एप पर देखने मिल सकती है। इतना ही नही अगर आप उल्लू के पर्मानेंट सदस्य है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते है।
कैसा है उल्लू की नई सीरीज का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत एक जबरदस्त सीन के साथ होती है जिसमे दिखाया जाता है की एक ही गांव के रहने वाले दो दोस्त अमिया और मंटू शहर मे काम के लिए रहते है एक दिन अचानक इनमे से एक लड़का मंटू गांव आने की तैयारी करता है अपने दोस्त मंटू की तैयारी को देखते हुए दूसरा लड़का यानी की अमिया उसके हाथों अपनी पत्नी के लिए एक तोहफ़ा भेजता है जिसे लेकर मंटू सीधा अमिया के घर पहुँच जाता है और सीधा अमिया की पत्नी के हाथ मे तोहफ़ा देता है इसी बीच मंटू की बुरी नज़र अपने दोस्त की सुंदर पत्नी पर पड़ती है। लेकिन इसी घर मे अमिया की साली भी रहती है जिसे मंटू से पहली नज़र वाला प्यार हो जाता है। जिसके बाद अमिया की शाली मंटू को पाने के लिए उल्टी सीधी हरकते करने लगती है अब वो उल्टी सीधी हरकते क्या है यह आपको सीरीज मे देखना होगा।
Tohfa Web Series Cast (Tohfa Web Series Actress Name)
साइना खत्री, लीना सिंह, पीहू सिंह।
Tohfa Web Series Release Date
यह जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा वेबसीरीज आपको 13 जून से उल्लू एप पर देखने मिलेगी।