KOK Movie Teaser : दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर रिलीज़ हो चुका है। यह दुलकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमे उन्होंने एक गैंगस्टर की मुख्य भूमिका निभाई है। अभिलाष जोशी के निर्देशन मे बनी ये एक्शन पैक्ड फिल्म अगस्त के महीने मे ही पैन इंडिया रिलीज़ होने जा रही है। दुलकर सलमान ने हाल ही मे फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था जिसमे उनका इंटेंस लुक देखकर फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। मेकर्स ने बिल्कुल भी देर न करते हुए आज फिल्म का दमदार टीजर रिलीज़ कर दिया है। 'King Of Kotha' की रिलीज़ को ओडम के मौके पर रिलीज़ करने की तैयारी कर ली गई।
अपनी धरती को बचाने आया कोठा किंग
'किंग ऑफ कोठा' एक्शन पैक्ड गैंगस्टर सागा फिल्म होने वाली है। लगभग डेढ़ मिनट लंबा फिल्म का टीजर दुलकर सलमान (Delquer Salman) को क्राइम लॉर्ड की तरह दिखाता है। जो अपनी धरती कोठा और उसपर रहने वाले लोगों की खातिर राक्षसों की मौत बनकर आता है। फिल्म का टीजर फुल टू एक्शन की तरफ इशारा करता है क्योंकि टीजर खून खराबे, मारधाड और आग मे घी डालने वाले डायलॉग से भरपूर है। टीजर मे दुलकर सलमान का लुक काफी आकर्षक लगता है। एक नामी गेंगस्टर का किरदार दुलकर पर शूट करता है। टीजर मे बैकग्राउंड म्युज़िक सुनने पर कमाल की लगती है सुनकर लगा की फिल्म कुछ अलग ही लेवल पर बनाई गई है।
King Of Kotha Movie Cast
• दुलकर सलमान
• ऐश्वर्या लक्ष्मी
• शबीर कल्लारक्कल,
• चेम्बन विनोद जोश
• गोकुल सुरेश
• नायला उषा
• प्रसन्ना
King Of Kotha Movie Release Date
जी स्टूडियो के बैनर तले बनी किंग ऑफ कोठा एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है जिसे मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी मे रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।