Header Ad

Lust Stories 2 Release Date : लव और लस्ट के भवर मे फसी नजर आई काजोल और तमन्ना जानिए कैसा है लस्ट स्टोरीज़ 2 का ट्रेलर

Lust Stories 2 Trailer : काजोल, कुमुद् मिश्रा, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, और विजय शर्मा जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी नेटफ्लिक्स की फिल्म Lust Stories 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म के ट्रेलर को देखने पर साफ पता चलता है की यह पार्ट पिछले पार्ट की तरह प्यार और लस्ट से भरा होने वाला है। लेकिन इस पार्ट मे पुरानी स्टार कास्ट को बदलकर नये नये लोगों को लिया गया है यानी की इस सीजन मे आपको कियारा आडवाणी देखने नही मिलेगी। बता दे की इस सीजन का निर्देशन कोंकोणा सेन शर्मा, आर बाल्कि और सुजॉय घोष ने किया है। 

Lust Stories 2 release Date


कैसा है लस्ट स्टोरीज़ 2 का ट्रेलर


नेटफ्लिक्स अपनी सफल फिल्म Lust Stories के बाद इसका दूसरा पार्ट लाने की पूरी तैयारी कर चुका है। हाल ही नेटफ्लिक्स ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। ट्रेलर देखकर पता चलता है की इस बार चार अलग अलग कहानियाँ देखने मिलेगी जो लोगों को एंटरटेन करेगी। ट्रेलर की शुरुआत नीना गुप्ता के एक मजेदार डायलॉग से होती है। इसके बाद शुरू होती है लस्ट की कहानियाँ जिसमे काजोल अपने पति की बुरी हरकतों से परेशान होकर नौकरानी को घर से बाहर निकाल देती है। दूसरी तरफ विजय और तमन्ना की एक अलग खिचड़ी पकती नजर आती है। वही मृणाल ठाकुर की शादी के लिए देखने आये लड़के से उसकी दादी शादी से पहले टेस्ट ड्राईव करने की बात करती है। ट्रेलर मे काजोल को बहुत कम स्क्रीन प्रेजेंस दिया गया है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है की काजोल इस बार अपनी ऑडियंस के लिए बहुत कुछ नया लेकर आने वाली है। तमन्ना ट्रेलर भरपूर रोमांस करते नजर आती है। ट्रेलर देखने से पता चल जाता है की फिल्म का एंटरटेनमेंट लेवल काफी होने वाला है।


Lust Stories 2 Cast 

काजोल देवगन, कुमुद् मिश्रा, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, नीना गुप्ता, अंगद वेदी, मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष, तिलोत्तमा सोम।


Lust Stories 2 Release Date :

काजोल, तमन्ना और मृणाल स्टारर् यह फिल्म 29 जून से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी



Top Post Ad

Below Post Ad