Header Ad

इस साल बॉलीवुड पर भारी पड़ेंगी साउथ की ये 7 फिल्में, विजय की 'लियो' भी है लिस्ट मे शामिल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है पिछले कुछ सालों से साउथ ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बड़े पैमाने पर फिल्म बनाने के मामले काफी पीछे छोड़ दिया है। जहाँ एक तरफ बॉलीवुड की ज्यादतर फिल्में फ्लॉप या डिजास्टर साबित हो रही है वही साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड हिलाने मे लगी है। आज हम आपको साउथ की कुछ पैन इंडिया मूवीज़ के बारे मे बताने वाले है जो इस साल बॉलीवुड पर भारी पड़ सकती है।

Upcoming South Movies


Salaar


'सलार' साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है जो प्रशांत नील के निर्देशन मे बन रही एक डार्क क्राइम एक्शन फिल्म होने जा रही है। इसमे सुपरस्टार प्रभास लीड रोल मे नजर आयेंगे, इनके अलावा श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदारों मे देखने मिलेंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज़ किया गया था जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। 'सलार' 28 सितंबर से कन्नड, तमिल, तेलुगु, मल्यालम और हिंदी मे रिलीज़ होगी।


Leo


थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'लियो' तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी लीड रोल मे देखने मिलेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त फिल्म मे एक दमदार विलेन का किरदार निभाने जा रहे है। लोकेश कनगराज के निर्देशन मे बनी इस फिल्म को लगभग 250-300 करोड़ के बजट मे तैयार किया गया है। 19 अक्टूबर 2023 मे 'लियो' पैन इंडिया रिलीज़ होगी।


Bhola Shankar 


चिरंजीवी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म 'भोला शंकर' एक तेलुगु फिल्म है जो 2015 मे रिलीज़ हुई तमिल फिल्म वेदालम की अधिकारीक रीमेक होने जा रही है, फिल्म मे तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार मे देखने मिलेंगी। बता दे की मेहर रमेश के निर्देशन मे बनी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।


King Of Kotha


'किंग ऑफ कोठा' दुलकर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमे दुलकर एक गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म मे दुलकर के साथ ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, नायला उषा, सरन और सुरेंद्रन जैसे कलाकार भी नजर आयेंगे। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिलाष जोशी ने किया है। पैन इंडिया फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।


Martin


'मार्टिन' ध्रुव सरजा की पहली पैन इंडिया फिल्म है जो एक हाई ओक्टेन एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। कुछ दिनों पहले मेकर्स द्वारा इसका फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज़ किया गया था जिसने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी थी। मार्टिन का निर्देशन एपी अर्जुन ने किया है हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट तय नही की है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्टिन इसी साल सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।


Indian 2 


'इंडियन 2' कमल हसन की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। एस शंकर के निर्देशन मे बनी यह बिग बजट फिल्म 1996 मे रिलीज़ हुई फिल्म 'इंडियन' का सिक्वल होने वाली है जिसमे कमल हसन के अलावा एस जे सूर्या और काजल अग्रवाल भी लीड रोल मे नजर आयेगी। बता दे की यह फिल्म अक्टूबर 2023 मे रिलीज़ होगी।


Captain Miller

 

'केप्टन मिलर' बड़े पैमाने पर बनी सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है। मेकर्स ने हाल ही मे फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया था जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ की। फिल्म मे धनुष के अलावा सुदीप किशन, शिवा राजकुमार और प्रियंका अरुल अहम किरदारों मे देखने मिलेंगे। अरुण मेथ्युश्वरन के निर्देशन मे बनी हिस्टोरिकल एक्शन एडवेंचर फिल्म 'कैप्टन मिलर' 2023 मे ही रिलीज़ होगी।

 


Top Post Ad

Below Post Ad