Header Ad

इन 5 सीक्वल फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार, सनी देओल और सलमान खान की फिल्म लिस्ट मे है शामिल

'पठान' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाले। पठान की तरह कई बड़ी फिल्में है जो इस साल रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा फैंस कुछ फिल्मों के सीक्वल का भी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। लिस्ट मे सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से लेकर सलमान खान की 'टाइगर 3' तक शामिल है।

Fans Are Agerly Waiting For These 5 Sequel Films


गदर 2 


अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' 2001 मे रिलीज़ हुई 'गदर' का सीक्वल है, जिसमे कहानी 20 साल आगे बढ़ जाती है। खबरों के मुताबिक गदर 2 की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी। जी स्टूडियो और अनिल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म 11 अगस्त 23 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होने जा रही है। 


ओएमजी 2


अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका मे बनी 'ओएमजी 2' पिछले पार्ट का सीक्वल है। इसमे पंकज त्रिपाठी और यमी गौतम भी लीड रोल मे नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी को इंडियन एडुकेशन सिस्टम के इर्द गिर्द लिखा गया है। अमित राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म भी सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।


टाइगर 3


सलमान खान और कटरीना कैफ की यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसके अभी तक 2 पार्ट आ चुके है और तीसरा बहुत जल्द आने वाला है। फैंस की बेताबी फिल्म के लिए हद से ज्यादा है क्योंकि फिल्म मे इमरान हाशमी नेगेटिव रोल मे नजर आयेंगे और शाहरुख खान का केमियों भी तय हो चुका है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज़ होगी। 


फुकरे 3


'फुकरे' काफी सफल कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी मे से एक है जिसका मार्केट मे एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी मे बनने वाली इस फिल्म मे आपको पुलकित सम्राट एक फिर दोस्तों के साथ फुकरापंती करते नजर आयेंगे। मृगदीप लाम्बा के निर्देशन मे बनने वाली यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 से सिनेमाघरों मे देखने मिलेगी।


हेरा फेरी 3 


इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी ड्रामा फिल्मों की लिस्ट मे सबसे उपर आने वाली हेरा फेरी के तीसरे पार्ट का इंतजार हर सिनेमाप्रेमी को है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीसरे पार्ट मे भी फैंस को गुदगुदाने आ रहे है। हालांकि अभी तक मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट तय नही कर पाए है रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 2023 मे ही रिलीज़ होगी।


Top Post Ad

Below Post Ad