Header Ad

Gadar 2 Movie Release Date : बाप बेटे की जोड़ी ने ढाया पाकिस्तान पर कहर, शानदार एक्शन करते नजर आये सनी देओल

Gadar 2 Trailer Out : सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है। जब फिल्म का टीजर आया था फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नही था और आज मेकर्स ने अचानक फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करके फैंस की उस खुशी को 2 गुना बढ़ा दिया है। तारा सिंह के फैंस उनकी वापसी पर खूब प्यार लुटा रहे है ट्रेलर मे एक बार फिर तारा सिंह का भौकाली एक्शन अवतार देखने मिला है। 

Gadar 2 Trailer Review In Hindi


ट्रेलर मे देखने मिला तारा का धासु एक्शन 


ट्रेलर की शुरुआत एक शानदार डायलॉग से होती है फिर शकीना और तारा सिंह के बीच की 20 साल गहरी मोहब्बत की झलक देखने मिलती है जिसमे तारा अपनी सकीना को पहले से ज्यादा प्यार करते नजर आते है। ट्रेलर के अनुसार तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान मे तहलका मचाने जा रहे है लेकिन इस बार अपनी बीवी के लिए बल्कि अपने बेटे जीते के लिए उन्होंने फिर से कसम खाई है की वह अपने बेटे को पाकिस्तान से जिंदा वापिस लेकर ही लौटेंगे। इसी बीच ट्रेलर मे गुलशन ग्रोवर भी एक पाकिस्तानी अफसर के रूप मे दिखाई देते है ट्रेलर मे इनकी झलक अलग लेवल की गुदगुदी पैदा करती है। ट्रेलर गजब का है जो 90s की वाइब दे रहा है ट्रेलर कुछ गाने भी सुनाई देते है जिनमे एक है 'में निकला गड्डी लेके' का फ्रेश वर्जन जो पुरानी यादों को ताजा करता है। ट्रेलर मे एक से बढ़कर एक एक्शन सिक्वेंस है जिन्हे देखकर यकीन हो जाता है 'गदर' की तरह इस बार भी सिनेमाघरों मे सनी देओल का नाम जोरशोर से गूंजने वाला है। 


Gadar 2 Movie Full Cast 

सनी देओल, अमीशा पटेल, शर्मा, गुलशन ग्रोवर, आशुतोष राणा आदि। 


Gadar 2 Movie Release Date 

अनिल शर्मा के निर्देशन मे बनी यह एक्शन फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। 

Top Post Ad

Below Post Ad