जुलाई का पूरा महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 और जियो सिनेमा तक ढेर सारी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन इस लिस्ट मे हमने उन्ही फिल्मों को रखा है जिनका सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज बना हुआ है। इनमें वरुण धवन और जानवी कपूर की 'बवाल' से लेकर सोनम कपूर की थ्रिलर फिल्म 'Blind' तक शामिल है। (New OTT Release This Month)
चलिए फिर देर किस बात की पढ़ लीजिये इस महीने ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही सभी बड़ी फिल्मों की लिस्ट -
1. Bawaal
बॉलीवुड के जानेमाने कलाकार ओटीटी की दुनिया मे रोमांस और एक्शन ड्रामा से भरपूर फिल्म 'बवाल' लेकर आ रहे है फिल्म मे आपको वरुण के अलावा जानवी कपूर, पार्थ सिद्धपुरा और शशि वर्मा भी लीड रोल मे नजर आयेंगे। नितेश तिवारी के निर्देशन मे बनी ये फिल्म 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर आ रही है।
2. Bird Box Barcelona
'बर्ड बॉक्स बार्सिलोना' स्पेनिश भाषा मे बनी पोस्ट एपोकैलिप्टिक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो 2018 मे रिलीज़ हुई फिल्म 'बर्ड बॉक्स' का स्पिन-ऑफ सिक्वल होने वाली है, फिल्म मे आपको मारियो कैसेस लीड रोल मे देखने मिलेंगे। यह फिल्म 14 जुलाई से हिंदी सहित अन्य भाषाओं मे भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
3. IB71
सच्ची घटना से प्रेरित विद्युत जामवाल की यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म एक सेक्रेट मिशन के बारे मे बताती है जो पाकिस्तान और चीन के खिलाफ किया गया था। विद्युत के अलावा अनुपम खैर, विशाल जेठवा, फैजान खान और सुब्रत जोशी फिल्म का मुख्य हिस्सा है। संकल्प रेड्डी के निर्देशन मे बनी यह फिल्म 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।
4. Tarla
ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म आइकोनिक होम सेफ तरला दलाल के जीवन का अनुसरण करती है, फिल्म मे आपको हुमा कुरेशी 'तरला दलाल' के लीड रोल मे देखने मिलेगी। इनके अलावा शरीब हाशमी, भारती अचरेकर और अमरजीत सिंह भी फिल्म का जरूरी हिस्सा है। पीयूष गुप्ता के निर्देशन मे बनी यह फिल्म 7 जुलाई से जी5 पर देखने मिलेगी।
5.The Kerala Story
'द केरला स्टोरी' के ओटीटी पर आने का इंतज़ार फैंस काफी लम्बे समय से कर रहे है। आखिरकार यह फिल्म सिनेमाघरों मे धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आने जा रही है। अदा शर्मा के लीड रोल वाली सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को आप जुलाई मे ही जी5 पर देख पाएंगे।
6. Blind
सोनम कपूर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बहुत जल्द डिजिटल वर्ल्ड मे दस्तक देने वाली है। इसमे सोनम एक अंधी लड़की के रोल मे साइकोपैथ का पीछा करती नजर आयेगी। इनके अलावा फिल्म मे पूरब कोहली और विनय पाठक भी है। सोम मखीजा के निर्देशन मे बनी यह फिल्म 7 जुलाई से जियो सिनेमा पर देखने मिलेगी।
7. Zara Hatke Zara Bachke
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म मे आपको ढेर सारा रोमांस और कॉमेडी का असरदार पैकेज देखने मिलेगा। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन मे बनी यह फिल्म जुलाई मे ही जियो सिनेमा पर आने वाली है।