Akeli Movie Collection : नुश्रत भरूचा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की वह एक्ट्रेस बन चुकी है जो किसी फिल्म को अकेले की दम पर बना सकती है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस है जो पहले भी ऐसा कई बार कर चुकी है लिस्ट मे विद्या बालन, कंगना रणावत, सुश्मिता सेन जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है। और अब हाल ही मे रिलीज़ हुई फिल्म अकेली के बाद नुश्रत भरूचा का नाम भी इस लिस्ट मे जुड़ चुका है। 25 तारीख को रिलीज़ हुई फिल्म 'अकेली' एक बेहतरीन कहानी और कांसेप्ट पर बनी है जिसे हर व्यक्ति को देखना चाहिए फिर भी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर गिरती नज़र आ रही है। हालात ऐसे है की अब लोग इसे पूरी तरह से फ्लॉप फिल्म की केटेगरी मे डालने पर मजबूर हो गए है। फिल्म फ्लॉप होने के पीछे का कारण आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को बताया जा रहा है क्योंकि वह भी 25 तारीख को ही रिलीज़ हुई थी।
कितना हुआ 'अकेली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म मे नुश्रत भरूचा ने मुख्य किरदार निभाया है और एक्शन का काम भी उन्ही के कंधो पर ही था। हालांकि इसके ट्रेलर को खूब पसंद किया था क्योंकि फिल्म एक अच्छे टॉपिक पर बनी है। लेकिन अब क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू आने के बाबजूद दर्शक इसे नकार रहे है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है की यह फिल्म अगले वीकेंड से बढिया कमाई कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया है और दूसरी दिन फिल्म ने 31 लाख का कलेक्शन किया है। और आज यानी की तीसरे दिन की कमाई लगभग 37 लाख थी यानी की तीसरे दिन तक आते आते फिल्म कुल 87 लाख का कलेक्शन कर पाई हैं।