'Gadar 2' Box Office Collection : इन दिनों पूरे देश में 'गदर 2' का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इसे 'पठान' के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। 22 साल बाद बने इस सिक्वल का क्रेज़ ऐसा है की दर्शक इसे ट्रैक्टरों पर देखने जा रहे है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे है फिल्म की कमाई मे भी इजाफा देखने मिल रहा है, जहा फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की वही दूसरे दिन भी कमाई मे इजाफा देखने मिला दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपए छाप डाले यानी की शनिवार की छुट्टी का गदर 2 को अच्छा फायदा मिला। हाल ही मे इस फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 131 करोड़ हो चुका है। हालांकि अभी अधिकारिक आकड़े सामने नही आये है। चौथे दिन के प्रेडिक्शन की बात करे तो चौथे दिन 'गदर 2' लगभग 160-170 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लेगी।
गदर 2 का क्रेज़
गदर 2 को लेकर मार्केट मे इस समय तगड़ा क्रेज़ चल रहा है थियेटर्स के बाहर किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए लंबे समय के बाद हाउसफुल के बोर्ड टंगे है। वह बात अलग है की शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड 'गदर 2' न तोड़ पाई हो लेकिन इसका क्रेज़ पठान से जरा भी कम नही है। थियेटर्स के बाहर लगी लंबी लाइन्स हो या थियेटर्स के अंदर झूमते गाते फैंस इसे देखते हुए एक बात तो साफ है की एक बार फिर सिनेमाघरों की रौनक वापिस आ गई है।
Gadar 2 Box Office Collection Day 1 -
40 करोड़
Gadar 2 Box Office Collection Day 2 -
43 करोड़
Gadar 2 Box Office Collection Day 3 -
51.70 करोड़